
अंततः खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार विभाग की जागी निद्रा, रोड किनारे सुख चुके पेड़ को कटवाया गया सारंगढ़ टाईम्स की खबर का हुआ असर
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/लवन,
लवन से बलौदाबाज़ार के लिए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी गणपति हीरो मोटर सायकल शो-रूम के ठीक सामने सड़क किनारे एक सूखे पेड़ हादसे को आमंत्रण दे रहा था। यह सुख चुके पेड़ की वजह से कोई अनहोनी हादसा ना हो जाए इसके संबंध में हमने दैनिक सारंगढ़ टाईम्स समाचार पत्र में 16 मई को हादसा बताकर नहीं आता है, रोजाना आंधी तूफान आ रहा है
सुखा पेड़ से हो सकता है हादसा नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के जिम्मेदारो की निद्रा जागी और अंततः सुख चुके पेड़ को 21 मई बुधवार बिजली विभाग के कर्मचारीयों की मदद से सूखे पेड़ को कटवाया गया। उल्लेखनीय है कि इन मार्गो से होकर रोजाना हजारों की संख्या में दोपहिया, चारपहिया, सायकल सवारों का रोजाना आना-जाना होता है। यह पेड़ पूरी तरह से सूखकर गिरने के कगार पर पहुंच चुका था। तेज़ आंधी के साथ यह पेड़ कभी भी गिर सकता था, जिसे बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। फ़िलहाल समय रहते राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने संज्ञान लेकर सुख चुके पेड़ को समाचार प्रकाशन के बाद काटा गया।
विदित हो कि विगत कुछ दिनों से मौसम में अचानक परिवर्तन हो रहा है, तेज आंधी तूफान आने के साथ ही बेमौसम बारिश भी हो रही है। ज़्यादातर शांम के समय आंधी तूफान ज़्यादा चलती है। इसी बीच इस पेड़ की वजह से कोई अनहोनी हादसा ना हो जाए इसका डर बना हुआ था। अब पेड़ कट जाने पर आम राहगीरों को भी इसका डर नहीं रहेगा। इस सुख चुके पेड़ को कटवाने में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उप अभियंता डी के ठाकुर, बिजली विभाग सहायक अभियंता तुषार विश्वास, कनिष्ठ अभियंता सूरज खटकर, राजू साहू, सोहन साहू, उदितनारायन बरेठ, संजोग बारेन, राकेश निषाद, दिलेश्वर वर्मा, हरिशंकर वर्मा सहित इत्यादि का सहयोग रहा।
https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9