जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

कुधरगढी जंगल से 08 जुआरियो को ताश से जुआ खेलते किया गया गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुधरगढी जंगल से 08 जुआरियो को ताश से जुआ खेलते किया गया गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुधरगढी जंगल से 08 जुआरियो को ताश से जुआ खेलते किया गया गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जुआरियों के पास से बीस हजार पांच सौ रुपए किया गया जब्त
सरिया पुलिस की जुआड़ियो पर कार्यवाही,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
मुखबिर की सूचना पर कुधरगढी जंगल मोड़ पर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को नगद 20500/- एवं 52 पत्ती ताश के साथ सरिया पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। सरिया पुलिस की इस कार्रवाई से जुआड़ियो में हडकंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि मंगलवार देर शाम 7.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुधरगढी-विश्वासपुर मार्ग में रोड किनारे जंगल में करीबन 12-15 लोगों द्वारा 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। उपरोक्त सूचना के आधार पर घटनास्थल ग्राम कुधरगढी- विश्वासपुर मार्ग में रोड़ किनारे जंगल के पास जाकर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई किया गया।

जिसमें कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भाग गये। वही सुरत जायसवाल पिता मदन जायसवाल, उग्र 28 सा० भीमसेनडीह थाना सारंगढ़, उमेश यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 26 वर्ष, साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, नवीन मेहर पिता स्व० साधुराम मेहर, उम्र 38 वर्ष, वार्ड नं. 06 मालीपारा थाना चन्द्रपुर जिला सक्ती , फागुलाल देवांगन पिता खिलेश्वर देवांगन उम्र 38 वर्ष, साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, सीताराम देवांगन पिता पिताम्बर उम्र 38 वर्ष वार्ड नं0 14 साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, ऋषि चौहान पिता स्व. मेहत्तर चौहान उम्र 34 वर्ष, सा० बरहागुड़ा थाना चन्द्रपुर , टीकाराम देवांगन पिता गोपीनाथ उम्र 35 वर्ष साकिन चन्द्रपुर वार्ड नं 01, अमरलाल यादव पिता पुरूषोत्तम यादव वार्ड नं० 03 चक्रधर थाना चन्द्रपुर जिला सक्ति को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़े गए। जिनके कब्जे से पेश करने पर रूपये 20500/- व 52 पत्ती ताश य प्लास्टिक बोरी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रति० अधि० के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

छापामार कार्रवाई टीम में शामिल पुलिस कर्मी

इस कार्रवाई में थाना सरिया के प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिदार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक लक्ष्मीनारायण पटेल, रामकुमार पटेल, श्रवण टंडन, दिलीप स्नेही, प्यारेलाल साहू, दिलीप साहा और साइबर सेल प्रभारी एएसआई रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम शामिल
था।

पकड़े गये आरोपियो के नाम और पता

1. सुरत जायसवाल पिता मदन जायसवाल, उम्र 28 सा० भीमसेनडीह थाना सारंगढ़
2. उमेश यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 26 वर्ष, साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर
3. नवीन मेहर पिता स्व० साधुराम मेहर, उम्र 38 वर्ष, वार्ड नं 06 मालीपारा थाना वन्द्रपुर
जिला सक्ती
4. फागुलाल देवांगन पिता खिलेश्वर देवांगन उम्र 38 वर्ष, साकिन चन्द्रपुर
5 सीताराम देवांगन पिता पिताम्बर उम्र 38 वर्ष साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर,
6. ऋषि चौहान पिता स्व. मेहत्तर चौहान उम्र 34 वर्ष, सा० बरहागुड़ा थाना चन्द्रपुर
7. टीकाराम देवांगन पिता गोपीनाथ उम्र 38 वर्ष साकिन चन्द्रपुर
8. अमरलाल यादव पिता पुरुषोत्तम यादव, सा चन्द्रपुर जिला सक्ति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button