
बटाऊपाली ब में उचित मूल्य की दुकान से 40 बोरी चावल और 8 बोरी शक्कर और 175 नग बारदाना की चोरी!

नेशनल हाईवे पर बसा गांव है बटाऊपाली ब,
74 हजार रूपये से अधिक का सामान हुआ
चोरी,
कनकबीरा पुलिस की गश्त की पोल खुली,
सारंगढ़ शहर से महज 10 किलोमीटर दूर है
बटाऊपाली गांव,
अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे चोर बेलगाम होते जा रहे है। सूने घरो के ताले तोड़कर चोरी की घटना की बीच शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लगभग 75 हजार रूपये का सामान के चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। विशेष बात यह है कि चोरो ने 20 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल शक्कर और 175 नग खाली बारदाना को चोरी किया है जो किसी एक व्यक्ति के हाथ के बात नही है बल्कि संगठित चोरी प्रतीत हो रही है। कनकबीरा चौकी क्षेत्र में हुए इस वारदात पर सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4),305 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लाल कुमार जायसवाल पिता स्व० दुबराज जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी टाडीपार थाना केडार जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० का रहने वाला है वर्तमान में ग्राम पंचायत बटाउपाली ब के अतिरिक्त प्रभार में सचिव के पद पर कार्यरत है
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बटाउपाली ब के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई डी कंमांक 412003096 में नवम्बर माह के लिए राशन कार्ड धारियों के लिए शासन द्वारा प्रदाय खाद्य सामग्री चावल व शक्कर को रखा गया था सुरक्षा हेतू दरवाजा में ताला लगा हुआ था कि दिनांक 26.10.2026 के रात्रि करीबन 08 बजे से दिनांक 27.10.2025 के सुबह 08 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा उचित मूल्य दुकान के दरवाजा में लगे ताला को तोडकर अंदर घुसकर दुकान में रखे खाद्य सामग्री 40 बोरी चावल प्रत्येक बोरी में 50- 50 किलोग्राम कुल 20 क्विंटल चावल कुल कीमत 52000 / रूपये, 08 बोरी शक्कर प्रत्येक बोरी में 50- 50 किलोग्राम कुल 04 क्विंटल शक्कर कीमत 18000/ रूपये तथा खाली बारदाना बोरी 07 बण्डल प्रत्येक बण्डल में 25-25 नग कीमती 4375 कुल कीमत 74375 रूपये को चोरी कर ले गया है जिसकी खोजबीन करने पर पता नही चल रहा है। खास बात यह है कि चोर ने दुकान में लगे ताला को भी ले गया है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4),305 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
40 बोरी चावल और 8 बोरी शक्कर और 175 नग बारदाना की चोरी
बटाऊपाली ब गांव में हुई इस चोरी से क्षेत्रवासी भी हैरान है। नेशनल हाईवे पर सारंगढ़- सरायपाली रोड़ पर स्थित इस गांव से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 40 बोरी चावल जिसमें प्रत्येक में 50 किलो चावल भरा था और 8 बोरी शक्कर जिसमे प्रत्येक मे 50 किलो शक्कर भरा था इसको गुपचुप ढंग से चोरी कैसे किया जा सकता है? फिर 175 नग बारदाना को भी साथ ले जाना? यह तो बाहुबली चोर ही कर सकता है। या फिर चार पहिया वाहन ट्रेक्टर या मालवाहक वाहन अपने साथ लाकर आराम से ताला तोड़कर चोरी करके उक्त सामान लोड़ करके ले गया होगा? इतना भारी-भरकम सामानो की चोरी करना और एक दिन बाद भी किसी
को कुछ पता तक नही हो पाना? कई सवाल खड़े कर रहा है। नेशनल हाईवे रोड़ पर स्थित इस प्रसिद्ध गांव से यदि चोर दिन-दहाड़े टाईप इतना भारी-भरकम सामान के साथ चोरी करके अपने साथ ताला भी ले जा रहा है तो यह चोरो के बुलंद आत्मविश्वास को झलकाता है। अब देखना है
कि इस भारी भरकम सामान की चोरी करने वालो का पुलिस पर्दाफाश कर पाती है? या और कोई कहानी सामने आती है।




