जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में 35 बरस बाद अतिक्रमण का शिकार हो चुका मुख्य नाला की सफाई शुरू,

सारंगढ़ में 35 बरस बाद अतिक्रमण का शिकार हो चुका मुख्य नाला की सफाई शुरू,

सारंगढ़ में 35 बरस बाद अतिक्रमण का शिकार हो चुका मुख्य नाला की सफाई शुरू,

छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार मुख्य नाला की सफाई,
पूरी तरह से पट चुका था रायपुर रोड़ का नाला,
इसमें मलबा जाम होने से शहर का ड्रेनेज सिस्टम हो जाता था ठप्प,
एसडीएम प्रखर चंद्राकर की सक्रियता से ड्रेनेज सिस्टम हो रहा है बहाल,
व्यापारिेक क्षेत्र के रहवासियो को मिलेगा फायदा,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ को पान-पानी और पालगी की नगरी कहा जाता है किन्तु बीते कुछ वर्षो से बस स्टैंड और शहरवासी बरसात में पानी जाम होने से परेशान हो जाते थे। इस समस्या का एक मात्र समाधान मुख्य नाला की सफाई को लेकर नगर पालिका बजट और सफाई कर्मचारियो का कमी का रोना रोते थे। वही इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्षाकाल के पूर्व इस मुख्य नाला की सफाई कर बरसात के पानी निकासी के लिये पर्याप्त व्यवस्था को एसडीएम प्रखर चंद्राकार ने धरातल पर लाते हुए नगर पालिका को निर्देशित कर इस नाला की सफाई प्रारंभ करवा दिया है। इस नाला की सफाई होने से शहर के कई वार्डो के नाली का निकासी पानी इस बड़े नाला में आकर मिलेगा। जिससे शहर मे नाली जाम होने की शिकायते नही आयेगी।
दरअसल नगर पालिका और अब जिला मुख्यालय का स्वरूप प्राप्त कर चुका सारंगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम का पुख्ता कोई व्यवस्था नही था। यहा पर शहर के कई रोड़ की नालिया एक मुख्य नाला में आकर मिलती थी। बताया जा रहा है कि भारतमाता चौक से रायपुर रोड़ मे जनपद पंचायत होते हुए नाका नंबर 5 में नाला जाकर घोघरा नाला में गिरती है। किन्तु जब से इस नाला का निमार्ण हुआ है उसके बाद से इसकी सफाई नही हुई थी और पूरा नाला जाम हो गया था। नाला के ऊपर पक्का पोर्च का निमार्ण कर दिया गया है और कई प्रकार से वस्तुओ को नाला के ऊपर रख दिया गया है। ऐसे में इस नाला का सफाई करना कठिन काम था। एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने नगर पालिका सारंगढ़ के अमले के साथ सारंगढ की बड़ी समस्या बस स्टैंड में जलभराव की समस्या और शहर के ड्रेनेज सिस्टम के समस्या को धरातल पर समझा और बस स्टैंड के फुटपाथ पर बना नाली को इस नाला के साथ जोड़कर इसको अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसकी सफाई का श्रीगणेश गत दिनो कर दिया। बताया जा रहा है

कि सबसे पहले नगर पालिका और राजस्व अधिकारियो ने इस नाली के ऊपर किया गया निमार्ण को ढ़हाने का काम शुरू किया और दुकानदारो को नाला के ऊपर रखा गया निमार्ण को हटाने और शेड़ को भी हटाने का निर्देश दिया गया जिसके तारतम्य मे व्यापारियो ने भी प्रशासन का सहयोग किया तथा नाली के ऊपर किया गया निमार्ण को हटा दिया तथा शेड़ को भी अधिकांश दुकानदारो ने हटा दिया। जिसके बाद पूरा नाला का अस्तित्व मे लाने के लिये इसके ऊपर किया गया निमार्ण को तोड़कर इस नाली को जिंदा किया गया और इससे मलबा निकालने का काम शुरू किया गया। बस स्टैंड में भरने वाला बरसाती पानी इसी नाली के सहारे रायपुर रोड़ के नाली मे जायेगा और पानी भराव की समस्या से बस स्टैंड़ को मुक्ति मिलेगा।
इस सोच के साथ शुरू किया गया अभियान आज सप्ताहभर हो गया जिसमे राजेन्द्र होटल, मोहन प्रोव्हीजन स्टोर्स, अग्रसेन ट्रेडर्स, संजय बेकरी, श्री कम्प्यूटर, मुरली किराना, पवन बीज भंड़ार, विष्णु किराना, श्री ओम होटत तक का नाली पर अवैध निमार्ण को तोड़कर उसका मलबा निकालने का काम चल रहा है। इस नाला से लगभग 5 से 6 फीट गहरा मलबा निकल रहा है जिससे ज्ञात हो रहा है कि यह नाली पट गया था और नाली का प्रवाह यहा पर बंद हो गया था। बताया जा रहा है

इस नाला से ही के शहर के कई सड़क की नालियो का कनेक्शन है जिसमे प्रमुख रूप से नगर पालिका रोड़, धर्मशाला गली, दुर्गा मंदिर रोड़, गायत्री मंदिर रोड़ की नालिया है। इन रोड़ में शहर के भीतर की नालियो का कनेक्शन है किन्तु मुख्य नाला में मलबा पटने के कारण से पानी का प्रवाह बंद था जिसके कारण से नालियो ओव्हरफ्लो हो रही थी तथा शहर के भीतर के नाली जाम पड़ा था। इस नाला के ऊपर बने पक्के निमार्ण आदि को ध्वस्त करके इसका मलबा निकालने और सफाई कराने का भी काम चल रहा है। इस नाला को नाका नंबर 5 तक अतिक्रमण से मुक्त कराकर नाली का प्रवाह को घोघरा नाला में गिराने का प्लान किया गया है।

 

 

https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL

 

https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo

 

https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ

 

https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1

 

https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX

 

https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button