
जंगल में ताश के पत्ती के साथ मंगल मना रहे आधा दर्जन जुआड़ियो आये बिलाईगढ़ पुलिस की गिरफ्त में,
थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम खुरसुला के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 06 जुआडीयान को किया गया
गिरफ्तार,
आरोपीयो के कब्जे से व फड से 11200रू एवं 52 पत्ती तास तथा 06 नग एंड्राइड मोबाइल को किया गया जप्त
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बिलाईगढ़,
पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनु.अधि. पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा जिले में जुआ सट्टा शराब जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए ,जिसके पालन में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ के खुरसुला जंगल में जुआ खेलते 06 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13 ,07, 2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम खुरसुला के जंगल में 52 पत्ती ताश से रूपए पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं
की,सूचना पर ग्राम खुरसुला के जंगल में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसे कुछ जुआड़ीयान पुलिस को देखकर मौके से भाग गए,तथा 6 जुआडीयन काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गए। जुआड़ियो के कब्जे से एवं फड़ से नकदी रकम 11200 रू एवं 52 पत्ती तास तथा 06 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 30000 रु जुमला कीमती 41200 को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2)के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी प्र आर भंवरलाल काटले प्र आर किशोर खटकर आर. कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर अश्वनी डडसेना एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।
पकड़ाये आरोपीयान
01 समीर कुर्रे पिता गंगू कुर्रे उम्र 20 साल ग्राम बागलोटा
(2) नंदकिशोर कर्ष पिता छेदीलाल कर्ष उम्र 29 साल ग्राम कैथा
(3) रामकुमार नवरत्न पिता धुरवा नवरत्न उम्र 40 वर्ष ग्राम बगलोटा
(4) जितेंद्र साहू पिता जवाहर लाल उम्र 29 साल ग्राम कैथा
(5) मुकुटधर साहू पिता गोविंद राम उम्र 41 वर्ष ग्राम पवनी
(6) दिलचंद पिता जगन्नाथ साहू उम्र 51 साल ग्राम पंडरीपानी