
RKM पॉवर प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, बॉयलर मशीन
को ठीक करने जा रहे मजदूर लिफ्ट से गिरे, 4 मजदूरों
की मौत, 6 मजदूर घायल, सभी को रायगढ़ के अस्पताल में कराया गया भर्ती
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/डभरा, डभरा क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित RKM पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. बॉयलर मशीन को ठीक करने ऊपर जा रहे लिफ्ट मशीन से गिरने से 4 मजदूर की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि प्लांट में बॉयलर मशीन को ठीक करने लिफ्ट से 10 मजदूर ऊपर जा रहे थे, तभी लिफ्ट ऊपर में जाकर टूट गया.
लिफ्ट में सवार सभी घायलों मजदूरों को रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचे पर 2 मजदूर की मौत हुई तो रायगढ़ के अस्पताल में इलाज
के दौरान 2 अन्य मजदूर की मौत हुई है. इस तरह 4 मजदूरों की मौत हो गई है. अन्य 6 गम्भीर मजदूरों का इलाज चल रहा है.