
नशा मुक्ति अभियान महज दिखावा- गिरवर निराला
बिलाईगढ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने एक दिन पुर्व नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश स्तर पर निकायों, पंचायतों में लिए गए नशा मुक्ति अभियान को प्रदेश सरकार का दिखावा करार देते हुए प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया। युवा नेता ने कहा कि इस सरकार ने पुरे पांच साल तक शराब की गंगा बहा दी, कोई ऐसा नशा नही बचा जिसके दो नम्बरी का कार्य इस प्रदेश में ना हो रहा हो। ऐसे में यह सरकार निकाय स्तरों में किस मुंह से नशा मुक्ति अभियान की बात कर रही है वह समझ से परे है। कुछ दिनों पुर्व भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान भुपेश बघेल के द्वारा नशा मुक्ति पर जन जागरूकता की बात कही गई थी जो हास्यास्पद है। जिस सरकार के प्रश्रय में सभी प्रकार के नशे के कारोबार बेधडक चल रहे हों उस सरकार के द्वारा नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता की बात महज दिखावा से ज्यादा कुछ नही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता गिरवर निराला के द्वारा कही गई। इसके साथ युवा नेता ने यह भी कहा कि पुरे प्रदेश में जिस प्रकार से अवैध शराब बिक रही वह किसी से छिपा नही। गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली यह कांग्रेस अब अपने अंतिम दिनों में है। आने वाले चुनाव में यह सरकार ताश के पत्तों की तरह गिरेगी।