
डॉ. दिनेश जांगड़े ने किया जनता से मांगा आर्शीवाद….कल होगा जिला पंचायत क्षेत्र का चुनाव
सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे लोकप्रिय नेता डॉ. दिनेश लाल जांगडे ने अपने क्षेत्र में दौरा किया। कल जिला पंचायत के इस क्षेत्र में चुनाव होना है और भाजपा के कद्वावर नेता दिनेश लाल का लगातार गांव गांव दौरा सम्पन्न हो चुका है। पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उनको जिला पंचायत का टिकट दिया है। बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी 5 सीटों पर कल चुनाव होना है जिसमें सुत्र बता रहे हैं कि डॉ. दिनेश लाल अपनीे सीट पर काफी मजबुत हैं। जिस दिन ने भाजपा नेता ने नामांकन दाखिल किया उस दिन से दिन प्रतिदिन डोर टु डोर का दौरा दिनेश लाल ने किया है। क्षेत्र में उनके प्रति खासा माहौल देखने को मिलता है। दिनेश लाल जांगडे ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को भी जनता के समक्ष साझा किया। यही नही, इसके साथ में क्षेत्र विकास लेकर अपनी प्राथमिकताओं को भी जनता के समक्ष डॉ. दिनेश लाल ने रखा।
कल होने वाले चुनाव को लेकर डॉ. दिनेश लाल जांगडे से जब चर्चा की गई तो उन्होने सारंगढ टाईम्स के माध्यम से जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र विकास के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान करें और अपने वार्ड के विकास के लिए, गांव के विकास के लिए, अपने जनपद के विकास के लिए, अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में बढचढकर वोट करें। डॉ. दिनेश लाल जांगडे के जिला पंचायत क्षेत्र में तौलिडीह घ, गोपालपुर, सेंदुरस, भिनोदा, बालपुर, सरधाभांठा, बलौदी, बछौरडीह, टिहलीपाली, कोट, पेण्ड्रावन, कोदवा, झुमका, मुच्छमल्दा, कोसमकुण्डा, जैतपुर, ओडकाकन, पण्डरीपाली, खपरीडीह, नावापारा, धनगांव, मधाईभांठा, चकरदा मोहतरा स, तिलाईपाली, पिंकरीपाली सहित कुल 26 गांव आते हैं। उक्त सभी गांवों मंे दौरा कर डॉ. दिनेश लाल जांगडे ने जनता से आर्शीवाद मांगा है।