
महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त होगी जारी…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर में महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 65 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे पहले 19 किस्तों में महिलाओं को 12,376 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.
नई किस्त जारी होने के बाद इस योजना का कुल आंकड़ा 12,983 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.