जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

2026 में होने वाले नगर पालिका सारंगढ़ के चुनाव में वार्डो की संख्या बढ़ाने पहल नही!

2026 में होने वाले नगर पालिका सारंगढ़ के चुनाव में वार्डो की संख्या बढ़ाने पहल नही!

2026 में होने वाले नगर पालिका सारंगढ़ के चुनाव में वार्डो की संख्या बढ़ाने पहल नही!

नगर पंचायतो के समय का 15 वार्ड आज भी पालिका में,
परिसीमन के साथ नये वार्ड जोड़ना समय की जरूरत,
अभी से प्रक्रिया शुरू होने पर ही होगा नये वार्डो का गठन,
अगले साल दिसंबर में होना है नगर पालिका चुनाव,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका में सालभर बाद होने वाले निकाय चुनाव को लेकर वार्डो का परिसीमन और वार्डो की संख्या बढ़ाये जाने की आवश्यकता होने के बाद भी इस ओर कोई पहल नही हो रही है। नगर पंचायत के समय से ही 15 वार्ड में सारंगढ़ का निकाय विभजित है। जिला मुख्यालय होने और बढ़ते मतदाता संख्या को देखते हुए 20 से 25 वार्ड करने की मांग हो रही है। सारंगढ़ नगर पालिका में नये सरकार का गठन के लिये आम चुनाव 2026 के दिसंबर में होगा। इस नगरीय निकाय चुनाव 15 वार्डो में ही होगा या वार्ड की संख्या बढ़ेगी? इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है। नगर पंचायत के समय सारंगढ़ का स्थानीय निकाय 15 वार्डो में विभिक्त है और आज भी 15 वार्ड ही है। जबकि सारंगढ़ शहरीह निकाय को नगर पालिका बने 10 बरस होने को जा रहा है,

ऐसे मे अब नये वार्ड का निमार्ण की भी मांग लगातार हो रही है। 2020 में सारंगढ़ नगर पालिका का वार्ड बढ़ाये जाने का प्रस्ताव नगरीय निकाय विभाग रायपुर से आया था जिसे कोरोना काल के कारण से 15 वार्ड का ही यथास्थिति बनाये रखने का टीप लिखकर नगरीय निकाय सारंगढ़ का वार्ड मे बढ़ोत्तरी नही किया गया। ऐसे में जब सालभर बाद 2026 के दिसंबर में सारंगढ़ नगर पालिका का आम चुनाव होना है तो वार्डो की परिसीमन और वार्डो की संख्या में बढ़ोत्तरी करने प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाकर अभी कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिये तभी सारंगढ़ नगर पालिका में वार्डो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो पायेगी अन्यथा 15 वार्डो में ही सारंगढ़ नगर पालिका विभिक्त रहेगा। बताया जा रहा है

कि इस दिशा मे कोई विशेष पहल अभी तक नही दिख रही है जिससे सारंगढ़ नगर पालिका के वार्डो का नये सिरे से परिसीमन किया जा सकें और नये वार्डो का गठन किया जा सकें। नये वार्डो के गठन और परिसीमन को लेकर 2024 में कार्यवाही प्रारंभ हुई थी किन्तु नगरीय निकाय चुनाव सारंगढ़ नगर पालिका में दिसंबर 2026 में होने के कारण से उस समय वार्डो का परिसीमन और वार्डो का गठन का प्रस्ताव अधर में अटक गया। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2026 में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सारंगढ़ नगर पालिका में तैयारी कुछ माह बाद शुरू हो जायेगा। ऐसे मे वार्डो का परिसीमन और वार्डो का संख्या बढ़ाने का काम वार्ड आरक्षण होने के पूर्व ही संपन्न हो जाने चाहिये ताकि सारंगढ़ नगर पालिका में चुनावी प्रक्रिया बाधित ना हो। किन्तु इस दिशा में कोई रचनात्मक पहल अभी तक तो नही दिख रही है।

अभी वार्डो के परिसीमन में है कई विसंगति?

बताया जा रहा है कि नगर पालिका सारंगढ़ में अभी 15 वार्ड कार्यरत है किन्तु वार्डो के जनसंख्या और मतदाताओ की संख्या के साथ क्षेत्रफल में भी काफी विसंगति है। नियमो के अनुसार दो वार्ड के बीच मतदाताओ की संख्या में 15 फीसदी से अधिक का अंतर नही होना चाहिये किन्तु सारंगढ़ नगर पालिका के कुछ वार्डो में 100 फीसदी से लेकर 150 फीसदी तक जनसंख्या में अंतर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वार्डो के परिसीमन के विसंगति को दूर करके नये वार्डो का गठन करने से सारंगढ़ नगर पालिका में बुनियादी सुविधा के लिये जनप्रतिनिधियो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है जिसका सीधा लाभ सारंगढ़ की आम जनमानस को मिलेगा।

अगले साल दिसंबर में होना है नगर पालिका चुनाव,

बताया जा रहा है कि सारंगढ़ नगर पालिका का चुनाव 2026 के दिसंबर में होगा। इस चुनाव को लेकर कुछ दिनो के बाद माहौल बनना शुरू हो जायेगा। इस चुनाव में वार्डो में भी तगड़ा जंग दोनो प्रमुख राजनितिक दलो के बीच हो सकता है। दिसंबर माह में होने वाले इस चुनाव को लेकर अभी प्रशासन सुस्ती की अवस्था में है। ऐसे में वार्डो का परिसीमन और वार्डो की संख्या बढ़ाने संबधी प्रस्ताव पर अभी से काम शुरू करना होगा अन्यथा नगर पालिका चुनाव 2026 में पुराने वार्डो और पुराने परिसीमन के आधार पर ही चुनाव होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button