जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : नगर पंचायत सरिया मे सबसे ज्यादा 93.91 प्रतिशत, नगर पंचायत भटगांव मे सबसे कम 69.68 प्रतिशत मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : नगर पंचायत सरिया मे सबसे ज्यादा 93.91 प्रतिशत, नगर पंचायत भटगांव मे सबसे कम 69.68 प्रतिशत मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : नगर पंचायत सरिया मे सबसे ज्यादा 93.91 प्रतिशत,
नगर पंचायत भटगांव मे सबसे कम 69.68 प्रतिशत मतदान

जिले के सभी 6 नगरीय निकाय में 78.52 प्रतिशत औसत मतदान हुआ
बरमकेला में 86.12 प्रतिशत, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में 80.59 प्रतिशत, पवनी में
79.53 प्रतिशत और सरसीवां में 71.60 प्रतिशत मतदान
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ नगरीय निकाय का मतदान

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे नगरीय निकाय का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह से मतदाताओ मे उत्साह दिखा। सर्वाधित मतदान सरिया नगर पंचायत में 93.91 प्रतिशत हुआ। यहा पर कुल मतदाता की संख्या 5481 में 5147 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही आंकड़ो के लिहाज से भटगांव नगर पंचायत मे सबसे कम 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ। यहा पर 10686 मतदाताओं में 7425 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 6 नगरीय निकायो में सुबह से ही मतदाताओ मे उत्साह का माहौल दिख रहा था। जिले में सर्वाधिक मतदान सरिया नगर पंचायत में हुआ। वही औसत मतदान 78.52 प्रतिशत रहा। जिले के नगरीय निकाय में सरिया नगर पंचायत में कुल मतदाता 5481 थे वही बरमकेला नगर पंचायत में 5037 मतदाता, सरसीवा नगर पंचायत में 6233 मतदाता, भटगांव नगर पंचायत में 10686
मतदाता, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में 5568 मतदाता और पवनी नगर पंचायत में 5301 मतदाता यानि पूरे जिले में कुल मतदाता 38306 है जिसमे से आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओ की संख्या 30076 रहे। यानि 78.52 प्रतिशत मतदाताअे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 78.52 प्रतिशत औसत मतदान हुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में प्रखर चंद्राकर एसडीएम सारंगढ़ ने बरमकेला एवं सरिया नगर पंचायत के मतदान केन्द्र के कार्यों का, वहीं बिलाईगढ़ एसडीएम वर्षा बंसल ने नगर पंचायत पवनी, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसीवा में मतदान कार्य को पूरा कराया। जिले के छह नगर पंचायत में आयोजित
नगर पालिका निर्वाचन में 15438 महिलाओं और 14638 पुरुषों ने मतदान में भाग लिया, जबकि इन 6 नगर पंचायत में तृतीय लिंग मतदाता नहीं है। 19930 महिला मतदाता है, वही 18376 पुरुष मतदाता है। जिले का औसत मतदान 78.52 प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत सरिया में 95.91 सर्वाधिक रहा, वही सबसे कम मतदान भटगांव में 69.48 प्रतिशत किया गया। जिले के नगर पंचायत सरिया में 93.91 प्रतिशत, बरमकेला में 86.12 प्रतिशत, सरसीवा में 71.60 प्रतिशत, भटगांव में 69.48 प्रतिशत, बिलाईगढ़ में 80.59 प्रतिशत और पवनी में 79.53 प्रतिशत मतदान किया गया।

बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ

जिले के नगर पंचायत बरमकेला में मंगलवार को लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग अपने सहभागिता निभाई, जिससे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान करने के समय तय था। सुबह 8 बजे से खूब महिला पुरुषों युवा बुजुर्ग की भीड़ दिखाई दिया। इसमें बरमकेला नगर पंचायत मे  5037 मतदाता थे जिसमें  8 बजे से 5 बजे तक कुल 2038 महिला एवं 2300 पुरुष, कुल 4338 मतदाताओं ने अपने मत दिया, शाम 5 बजे तक नगर पंचायत बरमकेला में 86.12% मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, जिससे इस बरमकेला में कहीं से भी किसी भी प्रकार की विवादास्पद की स्थिति निर्मित नहीं हुई और कोई शिकायत नहीं हुआ।शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बरमकेला नगर के मतदान केंद्रो का अवलोकन किया। साथ ही मतदाताओं को भी पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। मतदान केंद्र में लगे ड्यूटी कर्मचारियों शांतिपूर्ण से मतदान कराने की सलाह दी और उनका उत्साह वर्धन

किया। मतदान लाइन में खड़े मतदाताओं का भी हाल-चाल पूछ कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रखर चंद्राकर एसडीएम ने भी बरमकेला  एवं सरिया मतदान केन्द्र में मतदान दल के कार्यों का जायजा लिया एवं मतदाताओं से चर्चा कर सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर बरमकेला शनि राम पैंकरा रिटर्निंग ऑफिसर, अनिल कुमार सोनवानी सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान करने दिखा खासा उत्साह राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार
साहू के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़ भटगांव सरसीवा पवनी सरिया बरमकेला के सभी 90 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। सबेरे से ही मतदान को लेकर सभी वर्गों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा, दिव्यांगजन व वरिष्ठजन सहित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। सभी नगरीय निकायों में प्रातः 08 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान लोगों ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाईड एवं मतदान संगवारियों ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया। मतदान केन्द्र में की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका सभी दिव्यांगजनों ने उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा की सराहना की। कलेक्टर धर्मेश साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने नगर पंचायत सरसीवा, भटगांव, पवनी और बिलाईगढ़ के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली और मतदाताओं से कुशलक्षेम पूछा। कलेक्टर ने पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। अपर कलेक्टर ने सरिया बरमकेला क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अपर कलेक्टर एस के टंडन ने मंगलवार को नगर पंचायत बरमकेला और सरिया में मतदान कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री, बुनियादी व्यवस्था, निर्वाचन निर्देश अनुरूप राजनीतिक दलों को मतदान परिसर से दूर बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। किस-किस नगर पंचायत में कितना मतदान नगरीय निकाय का नाम – कुल मतदाता – मताधिकार का प्रयोग – प्रतिशत
सरिया नगर पंचायत – 5481 – 5147 – 93.91
बरमकेला नगर पंचायत – 5037 – 4338 – 86.38
सरसीवा नगर पंचायत – 6233 – 4463 – 71.60
भटगांव नगर पंचायत – 10686 – 7425 – 69.25
बिलाईगढ़ नगर पंचायत – 5568 – 4487 – 80.59
पवनी नगर पंचायत – 5301 – 4216 – 79.53
—————————————————————————————————————–
योग – 38306 – 30076 – 78.52
—————————————————————————————————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button