मेरा बुथ सबसे मजबुत कार्यक्रम से संचार होती ऊर्जा- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 27 तारीख को किये कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी के कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा
का संचार हुआ है। पीएम के द्वारा जब कहा गया कि भाजपा की सबसे बडी ताकत कार्यकर्ता ही है, आप सिर्फ दल ही नही, देश के संकल्पों के सिद्वि के भी सिपाही है। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है और दल से बडा देश है। तब ऐसे उद्बोधनो से निस्वार्थ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार होता है। पीएम मोदी ने कहा कि परिवार के नाम पर वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया। सभी दलों पर निशाना साधा तथा सभी से निवेदन किया कि आप अगर देश का भला करने चाहते हैं आप अगर देश का विकास करना चाहते हैं तो भाजपा को वोट किजिए ताकि देश मजबुत हो सके। पीएम के ऐसे ऊर्जात्मक उद्बोधन से पुरे देश का एक एक कार्यकर्ता अपने देश के लिए मर मिटने का तैयार हो जाए ऐसी भाषा शैली पीएम मोदी जी की रही। देश के 10 लाख बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर भाजपा ने बता दिया कि भाजपा में एक आम कार्यकर्ता भी सीधे पीएम से संवाद कर सकता है। कार्यक्रम के बारे में युवा भाजपा नेता डॉ. दिनेश लाल ने प्रेस के माध्यम से अपने विचार प्रेषित किये।