जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला के बिलाईगढ़ में हुए लाखो रूपये के चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बरमकेला के बिलाईगढ़ में हुए लाखो रूपये के चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बरमकेला पुलिस को मिली चमकीली कामयाबी,

2 आरोपी को भेजा गया जेल, चोरी का माल बरामद,

सारंगढ़/बरमकेला,

पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश कुकरेजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंदर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में ग्राम बिलाईगढ़ के सुने मकान मे हुये चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना बरमकेला में दिनांक 04/01/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना पर ग्राम बिलाईगढ़ में हुये चोरी के आरोपीगण 1. अभिलास यादव पिता रघुनाथ यादव निवासी बिलाईगढ 2. मोहम्मद सैब पिता मुराद सैब निवासी गुजराती पारा रायगढ थाना कोतवाली एवं एक अन्य विधी से संघर्षरत बालक को पुलिस वालों के द्वारा पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो सभी ने अपने अपने मेमोरण्डम कथन मे घटना दिनांक को बिलाईगढ मे चोरी करना बताये एवं चोरी किये हुये सामान को आपस मे बटवारा करना बताये और अपने अपने हिस्से को अपने घर मे से बरामद कराये है जो 02 आरोपियो को गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर आरोपीयो का न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है। एवं एक अन्य विधी से संघर्षरत बालक को विधि सम्मत कार्यवाही कर बाल न्यायालय पेश किया गया है। मामले का मुख्य फरार आरोपी नमन सिंह घई निवासी गुजराती पारा रायगढ़ की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना बरमकेला निरीक्षक थाना प्रभारी रूपेन्द्र नारायण साय प्रधान आररक्षक 245, आरक्षक 524, 962, 1091 821, 102, 966 का सराहनीय भूमिका रही।

क्या क्या हुआ था चोरी?

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को हेमन्त कुमार अग्रवाल पिता स्व. बनवारीलाल अग्रवाल, उम्र 54 वर्ष ने रिपोर्ट किया था कि वह बरमकेला विकासखंड़ के ग्राम बिलाईगढ (ब) का रहने वाला है तथा खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 22/11/2022 को सुबह 09 बजे हेमंत और अपनी पत्नि आशा अग्रवाल के साथ अपने घरेलू काम से रायगढ गये थे। गांव के उनके दुकान मे उसका पुत्र विशाल था, करीब दोपहर सवा 12 बजे उसका पुत्र विशाल अग्रवाल फोन करके बताया की उनके घर मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है तब हेमंत और उसकी पत्नि वापस घर आये और देखे तो अलमारी से मंगलसूत्र 01 नग वजन 15 ग्राम, पेंडलसेट 01 नग वजन 4 ग्राम, अंगुठी 01 नग वजन 4 ग्राम कुल वजन 23 ग्राम सोना एवं 13500/- रूपये नगदी कुल जुमला रकम 46,000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। हेमंत ने बताया कि बिलाईग (ब) में पुराना स्कूल चौक के पास किराना की दुकान है जिसमें उसका एक मात्र पुत्र विशाल अग्रवाल उम्र 23 वर्ष दुकान खोलकर बैठा था विशाल अग्रवाल करीबन 11 बजे घर गया था उस समय सभी सुरक्षित था विशाल अग्रवाल पुनः 12 बजे भोजन करने घर गया तब देखा कि घर के अलमारी खुला हुआ था और अलमारी रखा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देखने के बाद विशाल द्वारा अपने पिता हेमन्त अग्रवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी गई जिसे सुनकर आवेदक हेमन्त अग्रवाल अपनी पत्नि के साथ तत्काल घर आ गया और देखा कि अलमारी से सोने का गहना और अलमारी में रखा नगदी रूपया गायब है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था तथा आज बरमकेला पुलिस को इस मामले मे कामयाबी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button