जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाला आया पुलिस की पकड़ में, थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही,

राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाला आया पुलिस की पकड़ में, थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही,

राजस्थान और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच में क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाला आया पुलिस की पकड़ में, थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही,

1 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,
एक अन्य आरोपी राहुल बंजारे फरार, पुलिस कर रही है तलाश

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में जमकर चल रहा आईपीएन क्रिकेट सट्टा पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आज फिर एक कार्यवाही करते हुए आईपीएल सट्‌टा खिलाने वाले शिवा को रंगे हाथ दबोचा है।आरोपी ने बताया कि सट़्टा का रकम को राहुल बंजारे को दिया जाना स्वीकार किया। पुलिस ने शिवा और राहुल बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। शिवा को पुलिस ने रिमांड़ पर जेल भेज दिया है जबकि राहुल बंजारे की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू व डीएसपी हेड क्वार्टर अविनाश मिश्रा के द्वारा आई पी एल क्रिकेट सट्टा में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर साइबर और थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की सयुंक्त टीम द्वारा आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया ।अप0क्रं0- 173/2025 धारा- 6, 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में आरोपी शिवा पिता तुलाराम उम्र 23 वर्ष साकिन झारियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ का जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल सांरगढ मोना मार्डन स्कुल रोड के पास क्रिकेट सट्टा लिख रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया और मोबाईल से आनलाईन आई.पी एल. क्रिकेट सट्टा नाम जुआ खेलाते शिवा पिता तुलाराम उम्र 23 वर्ष साकिन झारियापारा सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ मिला तथा आनलाईन सट्टा का पैसा राहुल बंजारे क़ो देना बताया तथा आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल व नगदी रकम 1020/रू कुल जुमला 38020/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। तथा एक फरार आरोपी राहुल बंजारे का पता तलाश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ व साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।

बड़े प्लेयर पर साईबर सेल मेहरबान?

सारंगढ़ शहर मे खुले आम चल रहे आईपीएल सट्टा में रोज करोड़ रूपये दांव पर लगाये जा रहे है। इस बड़े खेल के बड़े खिलाड़ियो को साईबर सेल या तो पकड़ नही पा रही है या साईबर सेल अभयदान दे दे रही है। कई नामी चेहरे प्रतिदिन लाखो रूपये का वारा-न्यारा आईपीएल सट्‌टा मे कर रहे है और मोटी रकम का लेन-देन कर रहे है। किन्तु शहर के भीतर हो रहे इस करोड़ रूपये के काले कारोबार पर बड़े चेहरो पर सारंगढ़ पुलिस मेहरबान है। बड़े खिलाड़ियो को छोड़कर चिल्हर टाईप खिलाड़ियो को पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि बड़ा खेल खेलने वाले बड़े नामो पर कार्यवाही से पुलिस बचते दिख रही है। जिसकी खोजकर नाम और मोबाईल नंबर देना सायबर सेल वालो के लिये चंद मिनट का काम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button