
दस सालों में सड़क निर्माण पुर्ण नही हुआ, दुसरी तरफ दरारों से राहगीर हो रहे परेशान हाईवे के नाम पर छला गया सारंगढ़….

सारंगढ़ टाईम्स. सारंगढ़
सारंगढ़ में लगभग 10-11 वर्ष पुर्व रायगढ़ से सारंगढ़ होते हुए सराईपाली तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था। आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी रायगढ़ से सारंगढ़ होते हुए सराईपाली तक का मार्ग अधुरा ही पड़ा हुआ है। केन्द्र सरकार की योजनाओं का पुरे देश में कैसे क्रियांवयन हो रहा है वह तो नही पता लेकिन सारंगढ़ में केन्द्र की योजनाओं का भट्ठा जरूर बैठा हुआ है जिसे लेकर आम नागरिकों के मन में बहुत ज्यादा रोष देखने को मिलता है। दर्जनों उदाहरणों की तरह ही रायगढ़ सारंगढ़ सराईपाली का प्रोजेक्ट भी है। लगभग 10 वर्ष से उपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह सड़क निर्माण अधुरा का अधुरा ही पड़ा हुआ है। अधुरे सड़क से ज्यादा तकलीफदायक विषय यह है कि बने हुए सड़कों पर बडी गहरी दरारें भी आ चुकी हैं।
दरारों का आकार इतना है कि दो वाहनों के टायर भी उसमें घुस जाएं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से सड़कों पर गहरी दरारें दिख रही हैं। आए दिन इन दरारों के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है। दरारों को डामर से पाटने का प्रयास भी किया गया है लेकिन उसके बाद भी सड़कों के दरारों में कोई कमी नजर नही आ रही है। इन दरारों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है लेकिन इस विषय पर अभी तक कोई ठोस पहल नही हो रही है जिसके कारण से उक्त समस्या का कोई निराकरण नही हो रहा है। सड़क निर्माण का कार्य भी जिस कछुआ गति से चल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी भी सड़क निर्माण में बहुत समय लगेगा।
दरारों के कारण सड़क दुर्घटना में हो रहा ईजाफा- मयूरेश केशरवानी
इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेता और नगर पालिका पार्षद मयूरेश केशरवानी ने अपनी बात रखी है। मयूरेश केशरवानी ने कहा कि दरारों के कारण से सड़क दुर्घटना में ईजाफा देखने को मिल रहा है। दरारों का दायरा भी बहुत ज्यादा है जिसके कारण से दो पहिया वाहनों का टायर भी उक्त दरारों में घुस जा रहा है। शासन प्रशासन को ऐसे मामलों में संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी के द्वारा कही गई।



