
सुश्री कामदा जोल्हे ने उच्चभिट्ठी, खुडबेना और बरदुला में किया जनसम्पर्क
सारंगढ टाईम्स/कोसीर.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से छाता छाप पर चुनाव लड़ रहे पुर्व विधायक और जिला पंचायत प्रत्याशी कामदा जोल्हे ने आज अपने जनसम्पर्क के दौरान उच्च्भिट्ठी, खुडूबेना और बरदुला का दौरा किया। जनसम्पर्क के दौरान गुरू घासीदास जी के जैतखाम मे पुजापाठ किया और रैली की शुरूआत की। आज रैली के दौरान कामदा जोल्हे के पक्ष में उमडते जन सैलाब से जिला पंचायत क्षेत्र में बडा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। जिस प्रकार से कामदा जोल्हे को इन दिनों प्रत्येक गांव में जन समर्थन मिल रहा है उससे पुर्व विधायक के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आने वाले 23 तारिख को जिला पंचायत चुनाव है ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना अपना पुरा जोर लगाते जा रहे हैं। आज के जनसम्पर्क के पहले बटाऊपाली, डंगनिया, रिंवापार, सिलियारी, रक्शा, मुड़वाभांठा में कल भाजपा नेत्री ने तुफानी प्रचार किया था। कामदा जोल्हे ने अपने प्रचार के दौरा मतदाताओं से जिला पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी बात रखी।