जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

विधायक उतरी जांगड़े ने अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला पहुंच मत्था टेक लिया आशीर्वाद

विधायक उतरी जांगड़े ने अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला पहुंच मत्था टेक लिया आशीर्वाद

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त जिले वासियों के लिए की मंगल कामना

संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने 3 दिन तक महाभंडारे का किया आयोजन लाखों श्रद्धालुओं ने किया भोजन ग्रहण


कोसीर।अखिल भारतीय रामनामी महासभा के तत्वाधान में रामनामी समिति द्वारा 114 वार्षिक सम्मेलन बड़े भजन मेला का विशाल आयोजन ग्राम बालपुर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित हुई अंतिम दिवस श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला में पहुंचकर सर्वप्रथम जैतखाम में पूजा अर्चना कर मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की उनके साथ श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष,कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य,तारा पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, केशव पातर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरिया
विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बरमकेला
,श्रीमती मंजू लता आनंद प्रदेश अध्यक्ष महिला सेवादल कांग्रेस,लता जाटवार युवा नेत्री,श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद,श्रीमती विक्की रात्रे जनपद सदस्य, प्रकाश तिवारी युवा कांग्रेस महासचिव
अभिनव पुजारी युवा कांग्रेस,सुशील नायक सरपंच प्रतिनिधि,नोबेल पटेल युवा नेता मौजूद रहे सभी ने जैतखाम की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की पश्चात सभी मंच पहुंचे जहां अतिथियों का मेला आयोजन समिति ने फूल गुलदस्ता से स्वागत किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य
अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय
सचिव विधायक बिलाईगढ़ उपस्थित रहे उन्होंने सर्वप्रथम संबोधित कर समस्त
क्षेत्रवासियों को रामनवमी बड़े भजन मेला की बधाई और शुभकामना दी साथ ही बताया कि आज हमारे बीच जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल पहुंचने वाले थे लेकिन मौसम में खराबी के कारण हम सबके बीच नहीं आ पाए आज अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला का तीसरा दिन है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचकर पुण्य के भागी बन रहे है साथ ही परिवार सहित मेले का आनंद ले रहे हैं सभी के लिए हमारे द्वारा महाभंडारा भोजन की व्यवस्था कराई गई है साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए शासन प्रशासन मुस्तैद है मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं आगे इसी कड़ी में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित किया और समस्त जिले वासियों व उपस्थित समाज को संबोधित कर अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला की बधाई और शुभकामनाएं दी मेले का आनंद उठाने सभी से अपील की उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष यह मेला रामनामी समाज द्वारा आयोजित की जाती है जो 1 साल नदिया के उस पार और 1 साल नदिया इस पार आयोजित होती है जिसमें सभी वर्ग बड़ी संख्या में जुटते हैं जो खुशी की बात है हमारे बालपुर में भी भव्य मेला आयोजित हुई विधायक भैया चंद्रदेव राय की मेहनत से मेले का सफल आयोजन हुआ साथ ही क्षेत्र एवं दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंचे एवं महाभंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए जो हम सबके लिए सौभाग्य रहा इस अवसर पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं कार्यक्रम
चंद्रदेव राय संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,श्रीमती फरिहा आलम सिद्धकी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़,हितेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार,श्रीमती सोनी बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़,श्री द्वारिका देवांगन पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़,प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव,हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि,अमित राजा अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़,पंकज चंद्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा,ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला,केशव पातर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरिया, तोष राम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़,कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य बरमकेला,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, मुद्रिका राय मेला आयोजन समिति अध्यक्ष,अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बरमकेला श्रीमती मंजू लता आनंद प्रदेश अध्यक्ष महिला सेवादल कांग्रेस श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद श्रीमती विक्की रात्रे जनपद सदस्य प्रकाश तिवारी युवा कांग्रेस महासचिव अभिनव पुजारी युवा कांग्रेस सुशील नायक सरपंच प्रतिनिधि नोबेल पटेल,संजय साहू, युवा नेता सहित बड़ी संख्या में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button