
खेत में दवा छिड़काव के दौरान करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत
रायगढ़,
पुसौर ब्लॉक के रेंगालपाली गांव में खेत में दवा छिड़काव के दौरान करंट लगने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के पीछे खेत में टूटकर गिरे बिजली तार को कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।शनिवार सुबह करीब 10 बजे ग्राम रेंगालपाली निवासी सीताराम सिदार (40) और सुभाष निषाद (55) अपने खेत में फसलों पर दवा छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान सीताराम अचानक करंट की चपेट में आकर खेत में गिर पड़ा।
उसे गिरते देख सुभाष बचाने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब यह देखा तो तुरंत दोनों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, खेत में लगे बोर पंप कनेक्शन का तार टूटकर गिर गया था, जिससे करंट पूरे क्षेत्र में फैल गया और यह हादसा हो गया। घटना
के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और बिजली विभाग को भी इस संबंध में सूचना दी गई है।