
SIR की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने और BLO को लेकर की यह मांग कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात,
रायपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर SIR की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने और BLO को राहत देने की मांग की। साथ ही कांग्रेस ने एसआईआर में अनियमितताओं का भी आरोप लगाया।
रायपुर लोकसभा SIR प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि SIR को लेकर कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। दूसरे राज्यों से आई बहुओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पा रहे हैं। भाजपा BLO को प्रभावित कर रही है, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस ने SIR की समयसीमा 3 महीने बढ़ाने की मांग रखी है। शैलेश त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में न विधानसभा चुनाव हैं और न लोकसभा चुनाव, फिर भी सिर्फ एक हफ्ते की अवधि क्यों बढ़ाई गई? प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा है कि इस मांग को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सामने रखा जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारी सभी समस्याओं और मांगों को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गंभीरता से सुना है।




