
छत्तीसगढ़ में देशी कट्टा और कारतूस के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार…

बिलासपुर. तारबाहर थाना क्षेत्र में देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तारबाहर पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने हाथ में थैला लेकर सिकंस्ट्रक्शन कॉलोनी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. सूचना की तस्दीक करते हुए थाना तारबाहर पुलिस एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई.
घेराबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसके थैले की तलाशी ली गई. जिसमें 1 नग देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और 3 ट्रेन टिकट बरामद किया गया. बरामद सामग्री को जब्त कर आरोपी सद्दाम हसन शेख 32 साल निवासी कठुआ केसिया मदरसापारा थाना कठुआ जिला पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है. वही आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है.



