
सारंगढ़ : महानदी के रेतघाट पर नीलामी प्रक्रिया के बीच धड़ल्ले से हो रहा है अवैध रेत उत्खनन?

रोज निकल रही है दर्जनो हाईवा रेत,
खनिज विभाग के शह पर चल रहा है अवैध रेत उत्खनन,
व्यावसायिक वाहनो से परिवहन हो रहा है अवैध रेत,
पोकलैड लगाकर किया जा रहा है रेत का उत्खनन?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में 5 रेत घाट का नीलामी प्रक्रिया को शासन और ठेकेदार पूर्ण करने मे लगे है किन्तु उक्त रेतघाटो मे धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन का बड़ा खेल चल रहा है। जशपुरकछार, दहिदा और घोटला छोटे में अवैध रूप से रेत का उत्खनन चल रहा है। ट्रेक्टर से रेत परिवहन के साथ-साथ भारी और व्यावसायिक वाहनो में भी प्रतिदिन बड़े मात्रा मे रेत का बड़ा कारोबार चल रहा है। खनिज विभाग जानते हुए भी आंख मूंदकर इस रेत का बड़ा खेल पर चुप्पी साधे हुआ है।
सारंगढ़ विकासखंड़ में रेत के दो घाट स्वीकृत हुआ और नीलामी के बाद ठेकेदार
को रेतघाट प्रदान करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। वही बिलाईगढ़ ब्लाक में दो रेतघाट स्वीकृति हुआ है और वहा पर भी कार्यवाही जारी है जबकि बरमकेला में एक रेतघाट मे नीलामी कार्य संपन्न होने के बाद शेष प्रक्रिया कार्यवाही में प्रक्रियाधीन है। लेकिन उक्त सभी रेतघाटो में रेत की अवैध उत्खनन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दहिदा रेत घाट और जशपुरकछार रेतघाट पर बड़े स्तर पर पोकलैंड़ लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। वही
प्रतिदिन सैकड़ो वाहन रेत का कारोबार में लगे हुए है। ट्रेक्टर से रेत ले जाने वालो से रायल्टी के नाम पर वसूली भी अज्ञात लोगो के द्वारा लेना शुरू कर दिया है
जबकि व्यावासयिक भारी वाहन हाईवा आदि से भी प्रतिदिन बड़े स्तर पर रेत निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाईवा को महानदी के छोर तक ले जाने के लिये बकायदा रोड़ का भी निमार्ण महानदी पर किया गया है। वही पोकलैंड़ से बड़े स्तर पर रेत की खुदाई जारी है। अभी जब नीलामी किया गया रेतघाट में रायल्टी संबंधी प्रक्रिया पूर्ण नही हुई है और ठेकेदार को रेतघाट को अधिपत्य में नही दिया गया है तो आखिर कौन है जो रेतघाट का संचालन भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि महानदी में अभी जो रेत का उत्खनन किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से अवैध है क्योकि
खनिज विभाग के द्वारा अभी तक रेतघाट के लिये किसी भी प्रकार से रायल्टी पर्ची जारी नही किया गया है, लेकिन रेतघाट पर रेत का उत्खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन रेतघाट से बड़ी मात्रा में रेत का उत्खनन कार्य मे खनिज विभाग के अधिकारियो का संरक्षण है। ऐसा नही है कि महानदी से रेत का व्यावसायिक वाहनो मे उत्खनन करके परिवहन चोरी छिपे किया जा रहा है बल्कि खुलेआम मुख्यमार्ग से हाईवा वाहन मे रेत का परिवहन किया जा रहा है। बिना रायल्टी के महानदी से रेत का उत्खनन करके निमार्ण कार्यो आदि के ठेकेदारो को विक्रय किया जा रहा है। ऐसे मे महानदी में स्वीकृत रेतघाट के नीलामी प्रक्रिया और रायल्टी पर्ची जारी करने के पूर्व ही रेत उत्खनन का बड़ा खेल को आखिर कौन खेल रहा है? इसकी जांच जरूरी है ताकि अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही हो सकें।
ट्रेक्टर वालो से रायल्टी के नाम पर अवैध उगाही?
बताया जा रहा है कि सारंगढ़ महानदी से रेत का उत्खनन करने का बड़ा व्यापार प्रारंभ हो गया है। ट्रेक्टर से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वालो को रायल्टी के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है। प्रति ट्रेक्टर 500 रूपये लिया जा रहा है। यह राशी कौन ले रहा है? और रायल्टी पर्ची दे रहा है या नही? के सवाल पर बताया गया कि रायल्टी पर्ची नही दिया जा रहा है और रेतघाट के ठेकेदार का नाम लेकर पैसा लिया जा रहा है। खनिज विभाग के सूत्रो का कहना है कि रेतघाट के नीलामी प्रक्रिया अभी पूर्ण नही हुई है इस कारण से रायल्टी पर्ची नही दिया गया है। ऐसे मे रेतघाट से रायल्टी के नाम पर राशी उगाही करना गलत है। वही खनिज अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेने के लिये संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु
उनसे संपर्क नही हो पाया।



