
गाताडीह, जशपुर और कोसीर सेवा सहकारी समितियो में हुए गड़बड़झाला के जांच
के लिये अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक आज आयेगे सारंगढ़
अनियमितता करने वाले सोसायाटियो के घपला-घोटाला के जांच में आई तेजी,
फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने, किसानों के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता में राशि आहरण
करने तथा खाद, बीज, नगद राशि किसानों के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने का आरोप
सारंगढ़,
सारंगढ़ के बदनाम गाताडीह सेवा सहकारी समिति, कोसीर सेवा सहकारी समिति और जशपुर सेवा
सहकारी समिति में फर्जी रकबा पंजीयन सहित कई बिन्दुओ पर किया गया अनियमितता की शिकायत
और विधानसभा में मामला उठने के बाद आज छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक अरूण
पुरोहित इस मामले मे जांच के लिये सारंगढ़ आ रहे है। अपेक्स बैंक सारंगढ़ में शाम 4 बजे
शिकायतकर्ताओ का बयान भी दर्ज करेंगें।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर प.क्र. 1561 एवं
सहकारी समिति गाताडीह पं.क्र.402 तथा सेवा सहकारी समिति जशपुर के द्वारा संबंधित केन्द्र के किसानों को खाद
बीज एवं किसान ऋण योजना का लाभ नही मिल पाने के संबंध में शिकायत कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा
उच्च कार्यालयो मे किया गया था। वही इस मामले में बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने
विधानसभा मे पूरा मामला को ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा के सदन के पटल पर रखते हुए
इस मामले मे कड़ी कार्यवाही की मांग किया जिसके बाद पूरे प्रदेश मे इस मामले को लेकर हड़कंप मच
गया। वही 19 जुलाई को सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 5 किसानो के नाम पर फर्जी
ऋण दर्शाकर 2.19 लाख रूपये का गबन करने के आरोप में दोषी संलिप्त तत्कालीन कर्मचारी/पदाधिकारी
सेवा सहकारी समिति गाताडीह के क्रमशः शिवकुमार टण्डन अध्यक्ष, दिलीप कुमार टण्डन समिति प्रबंधक, राजेश
रात्रे, सहायक समिति प्रबंधक (तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर) एवं बंदराम जांगडे, कम्प्यूटर आपरेटर के विरुद्ध
पुलिस थाना सारंगढ़ में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी । वही फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने,
किसानों के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता में राशि आहरण करने तथा खाद, बीज, नगद राशि किसानों
के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने का आरोप की सूक्ष्म जांच कराने के लिये राज्य शासन के द्वारा 5 सदस्यीय
जांच समिति का गठन किया गया जिसमे अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक अरूण पुरोहित को जांच
दल का प्रभारी बनाया गया है। उन्होने इस मामले मे पिड़ितो और संबंधितो को जानकारी दिया है कि
उपरोक्त तीनों बिन्दु अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण कार्यालय कलेक्टर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)
द्वारा दिए गए निर्देशानुसार, अपेक्स बैंक द्वारा 05 सदस्यीय जाँच दल का गठन करते हुए निर्देशित किया गया है
कि वे उपरोक्त शिकायती बिन्दुओं की जाँच कर, विस्तृत जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उपरोक्त निर्देश के परिपालन
में विस्तृत जाँच हेतु जाँच दल दिनाँक 31.07.2024 को अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़ में जाँच की कार्यवाही करेंगे।
उन्होने शिकायकर्ताओ को भी जानकारी भेजी है कि आपके द्वारा किये गये शिकायत के संबंध में बयान-
लिखित अथवा मौखिक हेतु दस्तावेजों सहित सायंकाल 4:00 बजे अपेक्स बैंक शाखा-सारंगढ़ में उपस्थित होने का
कष्ट करेंगे। इस जांच की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ के अन्य दागी सेवा सहकारी समितियो मे भी
हड़कंप मच गया है तथा फर्जी पंजीयन करने वाले समितियो के द्वारा किसी भी तरह से कार्यवाही से
बचने के लिये राजनितिक संरक्षण के लिये हाथ-पैर मारा जा रहा है।
धान उपार्जन वर्ष 2023-24 में सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह के उपार्जन केंद्र गाताडीह
एवं नवगठित समिति कोसीर के उपार्जन केंद्र कोसीर में धान रकबा पंजीयन के दौरान फजी पंजीयन की शिकायत
कलेक्टर जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ को प्राप्त हुई। उपार्जन केंद्र गाताडीह में तहसीलदार सारंगढ़ एवं उपार्जन केंद्र
कोसीर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ में जांच कराई गई। जांच में उपार्जन केंद्र गाताडीह के पंजीकृत
105 कृषकों के 99.292 हेक्टेयर रकबे में फर्जी रूप से रकबा वृद्धि कर अनियमितता पाए जाने पर उप पंजीयक
सहकारी संस्थाएं रायगढ़ द्वारा सहायक समिति प्रबंधक श्री महेंद्र कुमार टंडन को सेवा से पृथक किया गया तथा
उपार्जन केंद्र कोसीर के पंजीकृत 93 कृषकों के 155.270 हेक्टेयर रकबे में फर्जी रकबा इन्द्राज करने की
अनियमितता पाए जाने के कारण उप पंजीयन सहकारी संस्थाएं रायगढ़ द्वारा सहायक समिति प्रबंधक श्री राजेश
रात्रे को सेवा से पृथक किया गया । उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त सारंगढ़ ब्लाक की वर्तमान समितियों में यथा
कोसीर, गाताडीह एवं जशपुर समितियों में वर्ष 2019-20 से 2023-24 के मध्य संज्ञान/प्रकाश में आयी
अनियमितताओं की जांच कराई जायेगी।
आखिर क्या है पूरा मामला?
सेवा सहकारी समिति गाताड़ीह में अनियमितता के कई आरोप लगाये जा रहे है। जिसमे प्रमुख रूप से
फर्जी रकबा पंजीयन का आरोप प्रमुख है। बताया जा रहा है कि लगभग 35 किसानों का फर्जी रजिस्ट्रेशन
कर उनके खाते के माध्यम से करोड़ों रूपये की धान खरीदी दिखाकर पैसा स्वयं एवं अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा
कराया गया। साथ ही दो करोड़ रूपये के खाद जो सोसाइटी के माध्यम से किसानों को वितरित किया जाना था, उसे
खुले बाजार में बेचकर करोड़ों रूपये की अनियमितता की गयी। खरीदी गई धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में जमा नहीं
किये जाने के कारण धान शार्टेज दिखने पर एवं बात खुलने पर आनन-फानन में कोसीर के उपार्जन केन्द्र में धान
बिक्री करने वाले सैकड़ों किसानों को फर्जी तरीके से कर्जदार बना दिया गया, जबकि इन किसानों द्वारा ऋण ही नहीं
लिया गया है। साथ ही खरीफ सीजन 2024-2025 में बिना कर्ज लिए कर्जदार बने बैठे सैकड़ों किसानों को ऋण
अदान ही कर पाने के कारण तथा खाद की कमी के कारण भारी मानसिक वेदना से गुजरना पड़ रहा है। वर्ष 2019-
2020 से अब तक फर्जी रकबा वृद्धि कर करोड़ों रूपये की अनियमितता की गयी है। इसी के जांच के लिये 5
सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसकी जांच आज होने वाली है।
फोटो- धान का स्टेक का लगाना है।
बावन परियो के साथ रंगरेलिया मना रहे आधा दर्जन जुआड़ी सपड़ाये, 20 हजार से अधिक रकम जप्त,
मल्दा ब के पास पठार में सजी हुई जुआ के महफिल मे सारंगढ़ पुलिस की छापामार कार्यवाही
थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ क्षेत्रान्तर्गत जुआ खेलते 06 जुआड़ियों से जप्त किये गये नगद रकम
20,700 रुपये, जुआ/सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी
सारंगढ़,
सारंगढ़ अंचल में लगातार सज रहे जुआ फड़ के शिकायतो के बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने मल्दा ब
गांव के पास स्थित पठार पर सजी हुई जुआ की महफिल पर छापामार कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन
जुआड़ियो को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआड़ियो से
20700 रूपये नगद भी बरामद किया है। पुलिस के इस कार्यवाही से सारंगढ़ अंचल के जुआड़ियो में
हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा, अति0
पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा/जुआ एवं अपराध
में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ/सट्टा पर
रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर दिनांक 29.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा(ब) गोह
कोकडी कोलिहाडहर पठार मे घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले जुआड़िया-1. सुदर्शन श्रीवास पिता ईश्वर
प्रसाद साकिन गोबरसिंहा थाना बरमकेला 2. प्रकाश चैहान पिता शंकरलाल चौहान साकिन गोबरसिंहा
थाना बरमकेला 3. टीकराम चौहान पिता गंगाधर सा. बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 4.
रामदयाल चौहान पिता प्यारीलाल सा.बनहर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 5. अश्वनी बरिहा पिता
इन्दरसिंह सा. बैगिनडीह चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ 6. विद्याधर चौहान पिता शिवप्रसाद चैहान सा.
सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ को पकड़ा गया l उक्त जुआड़ियो के कब्जे से कुल नगदी रकम
20,700 रू व 52 पत्ती ताश एंव काला नीला रंग का चटाई को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य
धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-59 कैलाश
जांगड़े आरक्षक- विक्रम सिंह सिदार, विनेाद चंद्रा, भुनेश्वर चंद्रा, ओम चंद साहू
सायबर सेल प्रभारी- सउनि रामकुमार मानिकपुरी, सउनि चक्रधर सिंह राठौर,
आरक्षक- दीपक मैत्री, कृष्णा महंत, विजय यादव की प्रमुख भूमिका रही।
सारंगढ़ के ग्राम छिंद में आरपीएफ ने 14 ई-टिकट के साथ युवक
को किया गिरफ्तार
वाहेंद्र कम्प्यूटर में बनता था रेल का अवैध ई-टिकट
सारंगढ़,
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ की विशेष टीम ने रेलवे की अवैध ई टिकट बनाने की पुख्ता सूचना पर
सारंगढ़ के छिंद गांव में दबिश देकर एक व्यक्ति को हजारों की टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम
कामयाबी हासिल की है।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को उप निरीक्षक संजय कुमार
एस. हमराह बल सदस्यों के साथ साईबर सेल रेसुब बिलासपुर से प्राप्त सस्पेक्टेड ID की जांच हेतु वाहेन्द्र कम्प्यूटर
(भगवत चौक छिंद सारंगढ़-बिलाईगढ़) में लगभग 14:05 बजे दबिश दी गई। वहां दुकान संचालक मिला। पूछने पर
उसने नाम व पता वाहेन्द्र साहू, पिता नारायण, उम्र-25 वर्ष, पता वार्ड क्र-11, भागवत चौक, छिन्द बताया। उसने
पूछताछ में यह बताया कि उक्त मकान व दुकान उसके पिता नारायण के नाम है। यही नहीं, वह ऑनलाईन का काम
लगभग तीन वर्ष से कर रहा था। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रानिक सामानों की जांच
हेतु नोटिस दिया गया। आदेश प्राप्त कर जांच की गई तो राजेश्वर प्रसाद स्वयं के मोबाईल Realme (11 pro.) द्वारा
एक नग व्यक्तिगत यूजर आईडी क्रमांक-vahendra से 2 नग (भविष्य) एवं 12 नग (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट
बनाना पाया गया। इसकी कुल कीमत लगभग 26150.10रूपये है। उक्त 14 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध
अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नही
है। आगे पूछताछ में बताया कि, वह लगभग एक वर्ष से रेलवे ई-टिकट का व्यापार कर रहा है और ग्राहकों के मांग पर
प्रत्येक टिकट में 50 रूपये अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया। मामला रेलवे अधिनियम
की धारा-143 का होना पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज कर जप्ती की कार्यवाही एवं वैधानिक
दस्तावेज तैयार कर प्रभारी निरीक्षक को सूचित कर आरोपी मय संपत्ति दस्तावेज के साथ पोस्ट लाया गया।
बहरहाल, आरोपी के विरूद्ध धारा 143 रेलवे अधिनियम दर्ज किया गया। सक्षम जमानतदार पेश
करने पर जमानत का लाभ दिया गया। आरपीएफ रायगढ़ की इस कार्यवाही से टिकट का अवैध कारोबार करने वाले
लोगों में हड़कंप मच गया है।
सरिया थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह सक्रिय, 14 नग बकरी को घर कोठा से
चोर उठा ले गए, मालिक को भनक तक नहीं लगा
साल्हेओना,
ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालकों को चोरों की नजर लग गई है। रात्रि में अज्ञात चोर
वाहनों में आते हैं और घर कोठा से बकरी लेकर रफ्फु चक्कर हो जा रहे है। इस तरह
की घटनाएं थाना क्षेत्र सरिया में हो रही है और चोर पुलिस के पकड़ से दूर है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2 बजे के आसपास अज्ञात
चोर ने ग्राम साल्हेओना के पनिक सिदार पिता चंद्र कुमार के घर कोठा से 14 बकरी
को निकाल कर ले गए। मंगलवार सुबह को ग्रामीण को कोठा जाने पर बकरियों के
गायब होने की जानकारी मिली। जबकि चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में खूंटे में
बंधे 14 नग बकरियों को निकाल कर ले गए और बकरी मालिक परिवार को भनक
तक नहीं लगा। मंगलवार को बकरी मालिक पनिक सिदार ने सरिया थाना जाकर
बकरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई । पिछले साल भी इसी बकरी मालिक के 4
नग बकरियों की चोरी हो गई थी। बकरी चोरी की घटना बिलाईगढ अ और
भीखमपुरा से आया था लेकिन सरिया पुलिस बकरी चोरों के बारे में पता नहीं लगा
पाई। ऐसे में एक बार फिर से बकरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है।
दो दिन पहले भीखमपुरा में भी हुआ है चोरी
दो दिन पहले थाना क्षेत्र सरिया के ग्राम भीखमपुरा में भी 4 नग बकरी चोरी होने का
मामला सामने आ चुका है। वही ग्राम विश्वासपुर में बकरी चोरी हो चुका है। इस
तरह से देखा जाए तो बकरी चोरी की घटना बढ़ रही है। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होने का फायदा चोर उच्चके उठाने में लगे है।
दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश; मृतिका से आरोपी का था अवैध संबंध,
ब्लैकमेल से परेशान होकर वारदात को दिया अंजाम,
म़़ाँ और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कसडोल,
थाना कसडोल में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदरा में घर के अंदर एक महिला एवं उसकी पुत्री की हत्या कर
दी गई है। की सूचना पर थाना कसडोल का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहुंचा। साथ ही वरिष्ठ पुलिस
अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। घटनास्थल
मृतिका के घर में संतोषी पति स्व. दिलीप साहू उम्र 40 वर्ष एवं उसकी पुत्री ममता साहू 18 वर्ष दोनों
निवासी ग्राम भदरा की हत्या हुई थी तथा घर के अंदर जली हुई अवस्था में दोनों मृतकों का शव मिला।
घटनास्थल का प्रारंभिक निरीक्षण पर, दोनों मृतकों के सिर में किसी घातक हथियार से गंभीर चोट होना
पाया गया तथा इसके पश्चात आरोपी द्वारा मिट्टी तेल डालकर दोनों शवों को जलाने का भी प्रयास किया
गया। एफएसएल रायपुर की फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही
थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, जांच पंचनामा एवं ग्रामवासियों से घटना
के संबंध मे पूछताछ किया गया। संपूर्ण कार्यवाही पश्चात दोनों शवों का विधिवत पोस्टमार्टम कराया
गया। प्रकरण में थाना कसडोल में मर्ग क्र. 63/2024, 64/2024 एवं अपराध क्र. 300/2024 धारा 103,1,238
बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक रितेश मिश्रा, सउनि श्रवण नेताम, मेघनाथ बंजारे, महिला
प्र.आर. मंजू साहू, आरक्षक शरद साहू, मृत्युंजय महिलांगे, प्रताप बंजारे, कमलेश बर्मन, शैलेन्द्र बंजारे,
शैलेन्द्र पैकरा व म. आरक्षक नेटी की टीम द्वारा दोनों मृतकों की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों के
संबंध में पता तलाश प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा घटना के
संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा था। मृतिका का घर ग्राम
भदरा बीच बस्ती में है तथा घर में दोनो मृतक एवं उसका एक पुत्र निवास करते थे। घटना दिनांक 28-
29.07.2024 की दरम्यान पुत्र सुनील एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम अहिल्दा थाना लवन
चला गया था। इस दौरान मृतक मां और बेटी ही घर में थे। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गांव का ही
रहने वाले संदेही दिलहरण का मृतिका के घर आना-जाना है, पर वह सुबह से गांव से कहीं बाहर भाग गया
है। इस सूचना पर से पुलिस का सारा ध्यान संदेही दिलहरण के ऊपर एवं उसकी खोजबीन में लग गया।
पुलिस द्वारा संदेही दिलहरण का पता तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम
उससे घटना के संबंध में सुझ-बूझ से एवं बारिकी से पुछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा दोनों
मृतकों की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसका मृतिका संतोषी के साथ प्रेम संबंध में था,
और वह मृतिका को बीच-बीच में आर्थिक मदद भी करता रहता था। विगत कुछ दिनों से मृतिका द्वारा
संदेही दिलहरण को अधिक रकम मांगने की बात को लेकर ब्लैकमेल किया जाने लगा था। मृतिका अपनी
मांग पूरी न होने पर कहने लगी थी कि मैं तुम्हारे घर में जाकर बतौर पत्नि रहने लगूंगी और तुमको
बदनाम कर दूंगी। इस बात से आरोपी दिलहरण मानसिक रुप से काफी परेशान हो गया था और इस
परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने मृतिका को मारने की योजना बना डाली। योजना अनुसार आरोपी
28 जुलाई को रात्रि मृतिका के घर गया और वहां वह उसे समझाने लगा। इस दौरान मृतिका जोर-जोर से
चिल्लाकर बात करने लगी, तब आरोपी के द्वारा ऐसा बोलने पर मना करने से, मृतिका आरोपी के साथ
लडाई-झगड़ा कर हाथापाई करने लगी। .तब आरोपी ने मृतिका के घर में रखे हुए टंगिये से मृतिका संतोषी
के उपर वारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाया, जिससे मृतिका जमीन पर गिर गई और लहुलुहान हो गई।
इसकी आवाज सुनकर मृतिका की पुत्री ममता भी वहां आ गई तो आरोपी द्वारा डर से उसे भी उसी टंगिये
से प्राणघातक चोंट पहुंचाया, जिससे मृतिका की पुत्री भी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। तत्पश्चात
आरोपी दिलहरण द्वारा मिट्टी तेल छिड़कर दोनों मृतिका (माता-पुत्री) को जला दिया गया और घर के
पीछे के रास्ते से आरोपी भाग गया। कि प्रकरण में 30 जुलाई को आरोपी दिलहरण को विधिवत गिरफ्तार
कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
ट्रक की ट्राली में गांजा रखकर परिवहन करते दो गिरफ्तार.
सरायपाली,
सिंघोड़ा पुलिस ने 29 जुलाई 2024 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्तियों को एक ट्रक में अवैध रूप से
गांजा ले जाते पकड़ा है.पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक गेरूआ कलर का
टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD 9608 मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद
मुखबिर के बताये अनुसार एक गेरूआ कलर का टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD 9608 आया. जिसमे दो व्यक्ति
सवार थे. पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की ट्राली में दो बोरियों के अंदर खाखी रंग
के टेप से टेपिंग किया हुआ 25- 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 50 किलोग्राम मादक पदार्थ
गांजा मिलने से आरोपीगण जावेद खान पिता तव्क्कल हुसैन खान उम्र 55 साल निवासी व थाना पिली
हवेली चौक कामठी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) तथा मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद इजाज उम्र 50 साल
निवासी व थाना वारिसपुरा मोहल्ला कामठी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से 02 नग प्लास्टिक बोरियो में
भरा तौल किया हुआ 25 – 25 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 50
किलोग्राम कीमती 750000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त वाहन एक गेरूआ कलर का टाटा ट्रक क्र0 MH 40 CD
9608 जिसका इंजन नंबर 3.3LNGD06FXX516178 चेचिस नंबर MAT563010N7F13712 कीमती
2000000 रूपये, एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती 7000 रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये कुल
जूमला कीमती 2759000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट
का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ग्राम बिलखंड में डायरिया प्रकोप के बाद नियंत्रण में स्थिति, 68 लोग हुए
प्रभावित, 2 का उपचार जारी.
बसना,
बसना विकासखंड ग्राम बिलखंड में डायरिया के प्रकोप के बाद अब स्थिति नियंत्रण में होती दिखाई दे रही
है। बरसात और खराब पानी की वजह से लगभग 68 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो थी।
जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमे से 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वर्त्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनाट में 01 मरीज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में 01 मरीज
को भर्ती किया गया है जिनका ईलाज जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के बीएमओ नारायण साहू ने बताया कि ग्राम बिलखंड में डायरिया का
प्रकोप है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम
ने गांव का सर्वे किया और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही घरों में क्लोरिन की दवा
का वितरण किया.
बीएमओ साहू ने बताया कि मरीजों को एंटी डायरियल और अन्य दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई
है। इस दौरान गांव में अभी तक डायरिया के 68 मरीज मिले जिसमें उल्टी प्रकरण 12, दस्त प्रकरण 46 एवं
उल्टी-दस्त प्रकरण 10 जिसमें 22 जुलाई से 29 जुलाई तक कुल 66 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. 02
मरीजों का ईलाज जारी है. एक मरीज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनाट में और 01 मरीज का सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र बसना 01 में इलाज चल रहा है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग पूरी
तरह नजर बनाये रखा है।
स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने सभी
बीईओ को पत्र जारी कर मांगी जानकारी
रायपुर,
स्कूलों में युक्तियुक्त की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सदन में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जिलों से छात्रों
की संख्या और शिक्षकों के कार्यरत और स्वीकृत पदों की जानकारी मांगी गयी है। सरकार की तरफ से
कलेक्टर को मिले निर्देश के बाद अब शिक्षा विभाग की तरफ से सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया गया
है।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय में दर्ज संख्या के आधार पर स्वीकृत, कार्यरत और
रिक्त शिक्षकों की और अतिशेष शिक्षकों की तथा अतिशेष में आने वाले शिक्षकों के नाम और विद्यालयों
के युक्तियुक्तकरण के लिए 10 से कम विद्यार्थीवाले स्कूलों की सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर हार्ड व
साफ्ट कॉपी में मांगी गयी है। सूरजपुर सहित कई जिलों से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेगी।
एसडीएम सारंगढ़ ने संभावित बाढ़, अतिवृष्टि को लेकर ली बैठक
साल्हेओना,
सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू ने वर्षा ऋत को ध्यान में रखते हुए बाढ़, अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदा से
बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में बरमकेला विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित 25
ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों और राजस्व विभाग की जनपद पंचायत सभा कक्ष मे संयुक्त बैठक ली
एवं अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान बताया गया कि बाढ़ से संभावित ग्रामीणों को किस तरह से गांव वालों को
कहां ठहराव करना है। उसको लेकर 7 जगह चिन्हांकन किया गया हैं। महानदी के जलस्तर पर नजर
रखने और जल स्तर के खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना होने पर इसकी पूर्व सूचना कोटवारों के
माध्यम से गांवों में मुनादी करवाने के निर्देश दिया। जल स्तर वृद्धि को देखते हुए नदी तट के करीब
स्थित गांवों की सतत निगरानी के लिए कहा गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य
सामग्री, नमक, केरोसीन, जीवन रक्षक दवाईयां इत्यादि नियमानुसार संग्रहित करने और उपलब्ध कराने
कहा है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
बाढ प्रभावित गांव के रुप में तोरा,पोरथ, रानीडीही, सुरसी, लिप्ती, रतनपाली, जयपुर, बरगांव, पिहरा,
ठेंगागुडी शामिल हैं।
संकुल केंद्र बोन्दा में शैक्षिक समन्वयक से शिक्षक परेशान, कलेक्टर से किया गया शिकायत
बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के संकुल केंद्र बोन्दा में शैक्षिक समन्वयक मनोज कुमार
साहू के खिलाफ शिक्षकों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए उनको शैक्षिक समन्वयक पद से हटाने की
मांग की है।
कलेक्टर को किया गया शिकायत में बताया गया है कि शैक्षिक समन्वयक
के द्वारा अपनाई गई कार्यशैली सें शिक्षक समुदाय की उपेक्षा और अनावश्यक दबाव का सामना करना
पड़ रहा है। मनोज कुमार साहू पर आरोप है कि वे शिक्षकों की उपस्थिति या ड्यूटी की रिपोर्टिंग में
जानबूझकर गलत जानकारी प्रस्तुत करते हैं, जिससे शिक्षकों को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाता है।
इसके परिणामस्वरूप शिक्षकों को उच्च अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण के आदेश मिलते हैं, जिससे
उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है। कलेक्टर को किया गया शिकायत मे दर्शाया गया है कि
मनोज कुमार साहू वर्तमान में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोन्दा में प्रधान पाठक के पद पर
कार्यरत हैं। लेकिन, वर्तमान शासन के नियमों के अनुसार, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को शैक्षिक
समन्वयक पद के लिए पात्र नहीं माना जाता है। यह नियम उल्लंघन का भी एक बड़ा मुद्दा है जो संकुल
केंद्र बोन्दा के शिक्षकों द्वारा उठाया गया है।
कलेक्टर से की गई शिकायत
इस मुद्दे को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से लिखित शिकायत की है। उन्होंने शिकायत
में बताया है कि मनोज कुमार साहू की तानाशाही से उनकी कार्यक्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ा है और
उनका मानसिक शोषण हो रहा है। शिक्षकों ने मांग की है कि मनोज कुमार साहू को शैक्षिक समन्वयक के
पद से तुरंत हटाया जाए ताकि उनके द्वारा उत्पन्न की गई समस्याओं का समाधान हो सके और एक
स्वस्थ शैक्षिक माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
—————————————————————————————————————–