
मां-बेटी की मिली अधजली लाश : घर पर ही हत्या कर लाश जलाने की कोशिश, क्षेत्र में फैली सनसनी
कसडोल,
बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है। दोनो के शव घर पर अधजली हालत में मिले हैं। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा में मां और बेटी की
लाश घर के अंदर मिली है। भदरा गांव में रहने वाली 46 वर्षीय महिला संतोषी साहू और उसकी 16 वर्षीय बेटी की अधजली लाश घर में मिली है। अज्ञात हमलावरों ने महिला और उसकी बेटी की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था। कसडोल पुलिस ने बताया कि, इस दोहरे हत्याकांड की हर पहलू पर जांच की जा रही है। हत्या कैसे हुई है, इसकी जानकारी फोरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
घर में बचा इकलौता सदस्य
ग्राम भदरा में हुए दोहरे हत्याकांड से आस पास के गांवों सनसनी फ़ैल गई है, तो वहीं मृतका के परिवार में अब उसका इकलौता बेटा ही बचा हुआ है। आपको बता दें कि, मृतका संतोषी साहू के पति की मौत 2 साल पहले ही हो चुकी है। संतोषी साहू अपने एक बेटे ओमकार साहू और बेटी के साथ घर में अकेली रहती थी। घटना के दिन मृतका का बेटा दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहिल्दा गांव गया हुआ था। जहां से उसने अपनी मां को फोन लगाया, लेकिन जब किसी ने भी फोन नहीं उठाया तो मृतका के बेटे ने किसी
अनहोनी की आशंका से पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े पापा के घर फोन लगाया। उसने अपने बड़े पापा को घरवालों के फोन नहीं उठाने की बात बताई, जिसके बाद ही घटना के बारे में जानकारी घरवालों को लगी।
एसपी भी पहुंचे मौके पर
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और
घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए।
साफ्टवेयर इंजीनियर और बैंक से जुड़े साथी ने मिलकर डॉक्टर से ठगे 75 लाख, इन पर दर्ज हैं 80 मामले, दो ठग गिरफ्तार
रायपुर,
शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मसले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। दरअसल, इन दोनों ने डॉक्टर प्रकाश गुप्ता से 75 लाख रुपए की ठगी की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के 80 थानों में FIR दर्ज है। बता दें, पुलिस को आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 10 कार और बैंक खाते में 8 लाख रुपये मिले हैं। ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और बैंक से जुड़ा साथी शामिल है। पीड़ित डॉक्टर प्रकाश गुप्ता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टाटीबंध आमानाका के रहने वाले हैं। इनके पास से रिटायर्ड सिविल सर्जन शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने के नाम से 74.49 लाख रुपए की ठगी की गई है।
जिसकी रिपोर्ट 16 जुलाई को साइबर थाने में दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट के आधार पर धारा 420 और 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबर खंगाले गए
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना की टीम को निर्देश दिए। निर्देशनुसार कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तरफ से उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी ली गई। इसके बाद पता चला कि, आरोपी आशीष साहू ने अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अपने साथी आरोपी विकास चंद्राकर को दिया था। बैंक खातों में प्रार्थी से 25 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। बैंक खातों के एवज में विकास चंद्राकर ने कमीशन के रूप में 3.70 लाख रुपए आशीष को दिया था।
80 पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट
भिलाई के रहने वाले आरोपी विकास चंद्राकार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता है और अन्य लोगों से बैंक खाते किराया में लेकर ठगी की रकम जमा करवाता था। इन बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के कुल 80 पुलिस थाना और साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज की है। विकास चंद्राकर के खुद 10 से अधिक बैंक खातों के बारे में बताया है। हालांकि अब दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
पीडीएस के चावल में कीड़े, मरे हुए चूहे : वीडियो वायरल होने पर एक्शन,
हटाये गये दुकान संचालक
सूरजपुर,
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, किस तरह से गोदाम में कीड़े से भरी चावल के बोर रखे हुए थे। वहीं कुछ में तो बोरियों में मरे हुए चूहे भी दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोग दुकान संचालक के इस मनमाने रवैए से नाराज थे। इसको लेकर अब एक्शन लिया गया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हमारे सहयोगी चेनल INH 24*7 ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि, गोदाम में कीड़े से भरे चावल के बोरे रखे हुए थे। वहीं कुछ बोरियों में तो मरे हुए चूहे भी दिखाई दे रहे थे। साथ ही स्थानीय लोग दुकान संचालक के इस मनमाने रवैए से नाराज थे।
खाद्य विभाग ने नए समूह को दी जिम्मेदारी
जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए राशन दुकान संचालित कर रहे समूह को हटाकर नए समूह
को दे दिया है। साथ ही पुराने संचालक पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।
फोटो-पीडीएस का मोनो लगाना है
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के प्रभारी उपायुक्त संदीप साहू सस्पेंड
रायपुर,
वनवासी विकास समिति के लिए रायपुर में निर्माणाधीन एकलव्य खेलकूद परिसर में छात्रावास भवन निर्माण में गंभीर लापरवाही को पर्यावरण एवं आवास मंत्री ओपी चौधरी ने गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर आयुक्त ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के प्रभारी उपायुक्त संदीप साहू को निलंबित किया है. वहीं इस मामले में शामिल अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि गुणवत्ताविहीन कार्य करने और काम में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि वनवासी विकास समिति के लिए एकलव्य खेलकूद प्रकल्प परिसर रायपुर में 15.23 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन के लिए कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को नोडल एजेंसी बनाया था. यह राशि एनएमडीसी और एसईसीएल के सीएसआर मद से प्राप्त की गई. वनवासी विकास समिति के पदाधिकारियों डॉ. अनुराग जैन सचिव, पुरुषोत्तम विधानी, राघव जोशी, रामनाथ कश्यप ने इस कार्य में हो रही गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायत पर्यावरण एवं आवास मंत्री ओपी चौधरीआवास से
की थी. इस मामले में मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुक्त कुदंन कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
जांच के दौरान तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू द्वारा बिना प्रशासकीय स्वीकृति और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कार्य कराने व छलपूर्वक पूर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कर लिए गए कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने, प्राक्कलन बिना सहायक अभियंता और उप- अभियंता के हस्ताक्षर के प्रस्तुत करने और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का कार्य बिना प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति करा लेने का दोषी पाया गया. अधिकारी द्वारा फर्नीचर आदि की खरीदी के लिए ठेकेदार मेसर्स गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिलासपुर को 1,35,63,573 रुपए का भुगतान माह जनवरी, 2023 में किया गया है, जबकि उस समय सिविल कार्य पूरा नहीं हुए थे. ठेकेदार को उक्त प्रयोजन से भुगतान किए जाने पूर्व निक्षेपदाता विभाग अथवा संस्था जिसे निर्मित भवन हस्तांतरित किया जाना था। वनवासी विकास समिति से सहमति प्राप्त नहीं की गई थी. संदीप साहू ने सामग्रियों को राशि के भुगतान से पूर्व सामग्रियों की वास्तविक कीमत और उसकी गुणवत्ता का सत्यापन न कराते हुए मनमाने ढंग से ठेकेदार को भुगतान कर उसे लाभान्वित किया है. इस मामले की जांच रिपोर्ट आते ही मंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मंत्री के निर्देश पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने तत्कालीन
कार्यपालन अभियंता संदीप साहू को निलंबित करते हुए मुख्यालय प्रक्षेत्र बिलासपुर निर्धारित किया है. इस मामले में शामिल अन्य अधिकारी नीतू गणवीर कार्यपालन अभियंता, ताराचंद सिन्हा सहायक अभियंता एवं राजकुमार परस्ते उप-अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सरायपाली : मोटरसायकल में अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार.
सरायपाली,
सिंघोड़ा पुलिस ने 28 जुलाई 2024 को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को मोटरसायकल में अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक काला कलर की होण्डा लिवो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CX 1594 मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है. सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड़ ग्राम रेहटीखोल आकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया का एक मोटर सायकल आया जिसमे एक व्यक्ति सवार था. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने से वह गोलमोल जबाब देने लगा, जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल के डिक्की मे गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को ग्राम गुलियापाली बरगढ़ ओड़िशा से ग्राम लांती थाना सिंघोड़ा खपाने ले जाना बताया. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम चण्डीलाल मोंगरे पिता निर्गुन मोंगरे उम्र 48 साल साकिन लांती थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी होना बताया जिसके मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CX 1594 के डिक्की के अंदर कुल 3 किलोग्राम गांजा होना पाया गया. पुलिस ने बताया कि मौके पर गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक बोरी मे भरा 03 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमती 45000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक काला कलर की होण्डा लिवो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CX 1594, आरोपी चंडीलाल के कब्जे से एक नग रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये, कुल जूमला कीमती 105000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी चण्डीलाल मोंगरे पिता निर्गुन मोंगरे उम्र 48 का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया.
चंद्रपुर – सरिया मेन रोड का हाल बेहाल, मानिकपुर से बरगांव तक मेन रोड पर बड़े-बड़े
गढ्डे
साल्हेओना.
चंद्रपुर-सरिया मेन रोड की सड़क पर मानिकपुर से बरगांव तक सर्वाधिक बड़े-बड़े गढ्डे बना हुआ है। इन गढ्डों की मरम्मत करके पाटने की कोशिश नहीं की गई है। ऐसे में बरसाती पानी डूबे गढ्डे किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। इस मुख्य सड़क की लंबाई 13 किलोमीटर है। किंतु सड़क की आधी लंबाई सड़क को डामरीकरण कर दिया गया है वही बचे हुए सड़क काफी बदहाल होकर डामर व गिट्टी उधड़ कर खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन दिन पहले बिलाईगढ अ से कटंगपाली तक के गढ्डों को पाट दिया गया है। लेकिन मानिकपुर से बरगांव तक एक किलोमीटर की खराब सड़क के गढ्डों की मरम्मत नहीं हो रही है। इस बीच की सड़क में 15 – 20 बड़े बड़े गढ्डे है। इन गढ्डों में बरसाती पानी भरा हुआ है । जिस पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों
को चलाने में खासी परेशानी हो रही है। पानी डूबे गढ्डों से यह समझ नहीं मिल रहा है कि कितना बड़ा गढ्डा है ! और उन गढ्डों में वाहन फंस जा रही है । महज एक किलोमीटर की खराब सड़क को पार करने आधे घंटे लग जाती है और बडी़ मुश्किल से छोटे कार निकल रही है। गढ्डों में कार वाहनों के चेंबर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत है।
विद्यार्थी कीचड़ से होकर पहुंचती है स्कूल
ग्राम कुधरगढी, विश्वासपुर व मानिकपुर के स्कूली बच्चे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल
साल्हेओना में पढ़ने के लिए रोज एक किलोमीटर की कीचड़ से लथपथ सड़क व गढ्डों को पार
करके पहुंचते है। कभी कभार बच्चों के गणवेश में कीचड़ छिटकने से घर वापस होना पड़ता है।
इस वजह से पालकों को चिंता लगा रहता है।
क्या कहते है पीडब्लूडी के उपयंत्री
"खराब हो चुकी 10 किलोमीटर की सड़क का टेंडर हो चुका है और ठेकेदार को वर्क आर्डर
मिलना शेष है। आप बता रहे है जो एक किलोमीटर की खराब जगहों पर मटेरियल डलवा देगें।
संजय कुमार देवांगन
सब इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग
सारंगढ़ में वेतन और पेंशन को लेकर नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों का धरना
प्रदर्शन
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगरीय निकाय अधिकारी और कर्मचारियो ने किया धरना-प्रदर्शन
सारंगढ़,
नगरीय निकाय के छग प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के आदेश पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी के निर्देश पर नगर निगम जिलाध्यक्ष मनोज साहू जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगरीय निकाय अधिकारी और कर्मचारी अपने दो सुत्रीय मांगों को लेकर भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे है।नगरीय निकायों में वेतन संबंधी समस्या हमेशा ही बना रहा है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित, प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश हैं, किन्तु वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में 1 से 4 माह का वेतन भुगतान लंबित है। जिसके कारण निकाय के अधिकारी, कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है, बच्चों के स्कूल का फीस भी जमा नहीं किया जा सका है, भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है।
विदित हो कि वर्तमान शासन द्वारा विधानसभा 2023 घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान किये जाने का उल्लेख उक्त घोषणा पत्र में शामिल था जिसके अनुरूप संघ की ओर से मांग की जाती है कि नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान कि व्यवस्था सुनिश्चित किया जायें।नगरीय निकायों में अन्य विभाग की भांति शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे। अतः महोदय आपकी ओर माननिय मुख्यमंत्री छग शासन के नाम से ज्ञापन पत्र सादर प्रस्तुत है। श्रीमान यह की पहले चुंगीकर, दैनिक, साप्ताहिक बाजार कर, मवेशी बाजार कर की वसूली नगरीय निकाय के द्वारा की जाती थी। जिससे कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल जाया करता था, परंतु सरकार के द्वारा इन सभी टैक्सों को समाप्त कर दिए जाने से नगरीय निकाय के कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है जिसे समय पर उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी है।
अवैध कार्यों का अड्डा बना टिमरलगा का लात नाला चौक?
अवैध महुआ शराब का केन्द्र बना लात नाला चौक,
जुआड़ियो के लिये सुरक्षित पनाहगार स्थान है,
यहा पर चलता है खुले आम सट्टा
पुलिस चौकी खोलने की मांग
सारंगढ़,
लात नाला चौक ये स्थान सारंगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम टिमरलगा में लात नाला के नाम से फेमस है। इसको लात नाला चौक भी बोला जाता है। जहां पर की यह चौक उड़ीसा को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है वहीं इस चौक से आप छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के किसी भी कोने में जा सकते हैं । यहां दुनिया का ऐसा सभी कार्य जो दो नंबर का काम होता है। जिसे लोग गैर कानूनी कहते हैं। इस चौक से जहां उड़ीसा से अवैध सामानों की सप्लाई की जाती है । वहीं इस जगह में अवैध दारू, जुआ, सट्टा, और खनिज विभाग के मिली भगत से बिना रॉयल्टी के गाड़ियां दौड़ती हैं । यूं कहे यह चौक गैरकानूनी धंधों का अड्डा कहा जाता है। इसलिए सारंगढ़ जिला प्रशासन को यहां पर काफी दिनों से लोग पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं, सारंगढ़ जिला प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द पहल करने की जरूरत है.. जिससे कि यहां पर अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाया जा सके।
पानी टंकी के निमार्ण तथा पाईप लाईन के नाम पर कोतरी मे हर रोड़ पर गड्ढ़े?
परेशान ग्रामवासियो ने किया चक्काजाम का ऐलान,
ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल के मनमानी कार्यशैली से ग्रामवासी परेशान,
थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन,
सारंगढ़,
सारंगढ़ के समीपस्थ ग्राम कोतरी में जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे पानी टंकी और पाईप लाईन विस्तार के निमार्ण मे ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल के मनमाने कार्य से ग्रामवासी परेशान है। ग्रामवासियो ने आरोप लगाया कि गांव के हर गली-रोड़ मे पाईप लाईन डालने के लिये किया गया गड्ढ़ा को वापस पुराने स्थिति मे नही लाया जा रहा है गली-सड़क का मरम्मत नही किया जा रहा है जिसके कारण से पूरा सड़क और गली मिट्टी-मय हो गया है। थाना प्रभारी को दिये ज्ञापन मे गांववासियो ने बताया कि गांव कोतरी में टंकी
निर्माण का कार्य को ठेकेदार अशोक केजड़ीवाल करा रहा था व छ: माह पूर्व टंकी का कार्य पुर्ण हो गया है और टेस्ट भी कर चुका है व टंकी में पानी नहीं दे रहा है पर टंकी बनाने के लिये गांव में सभी जगह गली-गली व सी.सी रोड को तोड कर गड्ढ़ा किया गया है और इसी मिट्टी के गड्ढ़े ग्रामवासी व बाहर के लोगों गिर रहे है। ठेकेदार के द्वारा गड्ढ़ा को भरा नहीं जा रहा है जिसके कारण ग्रामवासी बहुत परेशान है और गांव के सरपंच व सभी पंच व समस्त ग्रामवासीयों के आज के दिन से 07 दिवस के भीतर सभी गढ्डे को भरने का कार्य पूर्ण नहीं होने व पानी टंकी को चालु नहीं होने पर चक्काजाम वक्त हड़ताल करने पर विवश हो जायेगे।
सारंगढ़ में सीएमएचओ के पद पर डा.एफ.आर.निराला की वापसी, डां.अवधेश पाणीग्राही सक्ति जिले के सीएचएमओ बनाये गये
छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुआ तबादले का दौर,
सीएमएचचो,सिविल सर्जन समेत 17 चिकित्सा अधिकारियों का हुआ तबादला,
सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र समाप्त होते ही एक बार फिर तबादले का दौर शुरू हो गया है।।छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश के CMHO और सिविल सर्जन सहित 17 चिकित्सा अधिकारियों का
तबादला किया है। इस तबादला आदेश के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सीएचएमओ के पद पर डां.एफ.आर.निराला की वापसी हो गई है। वही सीएचएमओ रहे डां.अवधेश पाणीग्राही अब सक्ति जिले के सीएचएमओ बनाये गये है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के द्वारा जारी सूची के अनुसार डॉ. एफ.आर. निराला, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक केन्द्र-सारंगढ़, स्वास्थ्य जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पद
पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार डॉ. राजेश अवस्थी, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा किया गया है जबकि डॉ. विजय कुमार खोब्रागढ़े, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र. घुमका, जिला राजनांदगांवको प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मोहला-
मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, प्र. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला बीजापुर चिकित्सालय को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा किया गया है। वही डॉ. अजय रामटेके, चिकित्सा अधिकारी,जिला बीजापुर चिकित्सालय को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दन्तेवाड़ा, डॉ. रामेश्वर शर्मा, प्र. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक,जिला चिकित्सालय बलरामपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, डॉ. कपिल देव पैकरा, चिकित्सा अधिकारी,जिला चिकित्सालय सूरजपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर, डॉ. संजय बसाक, प्र. प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दंतेवाड़ा प्र. प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दन्तेवाड़ा को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर तथा डॉ. श्रीमती रत्ना ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी,जिला चिकित्सालय बीजापुर को प्र. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बीजापुर और डॉ. आयुष जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी जिला सरगुजा चिकित्सालय को प्र. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया
पदस्थ किया गया है।