जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : बिना शौचालय के 10 वर्षों से संचालित है डोकरीडीह का मिडिल स्कूल ?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : बिना शौचालय के 10 वर्षों से संचालित है डोकरीडीह का मिडिल स्कूल ?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला : बिना शौचालय के 10 वर्षों से संचालित है डोकरीडीह का मिडिल स्कूल ?

स्कूली छात्र- छात्राओं के समस्याओं के प्रति प्रशासन गंभीर नही कैसे बने बच्चों का भविष्य?
जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को चार बार आवेदन देने के बाद भी स्कूली बच्चों की समस्या ज्यों का त्यों?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बिलाईगढ़,
भटगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोकरीडीह के मिडिल स्कूल के बच्चों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मिडिल स्कूल डोकरीडीह में विगत 10 वर्षों से एक भी शौचालय नहीं है जिसके कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों को भारी असुविधा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में शौचालय की मांग को लेकर
11.03.2024, 13.03.2024, 1 जुलाई 2024 को पालक और बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर जन दर्शन में जिला कलेक्टर धर्मेश साहू से स्कूल मे शौचालय की मांग की थी।बच्चो की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने जल्द से जल्द स्कूल में बालक और बालिकाओं के लिए शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया था। कार्य प्रारंभ नही होने पर पुन: 19.07.2024 को फिर जिला कलेक्टर को आवेदन दिया गया।

किंतु पूरा शैक्षणिक सत्र् बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। साथ ही पालक भी सारंगढ़ कलेक्टर से मिलकर स्कूल मे जल्द शौचालय निर्माण कराने की मांग की थी। पिछले 18 महीनों में चार बार पालकों द्वारा कलेक्ट्रेट जाकर आवेदन दिया गया है किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पालकों द्वारा सत्र के बीच चार बार और आवेदन दिया जा चुका है। इससे प्रतीत होता है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग, और स्कूली बच्चों के समस्याओ के प्रति कितना गंभीर है। ग्राम डोकरीडीह में 2006 से मिडिल स्कूल संचालित है। पूर्व में आर ई एस से शौचालय बनाया गया था जो 2 वर्ष में ही जर्जर होकर टूट गया। पिछले 10-12 वर्षों से बिना शौचालय के स्कूल संचालित होते आ रहा है। शाला भवन भी अत्यंत जर्जर हो गया है। कक्षा के छत का प्लास्टर गिर रहा है। बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। अहाता भी जर्जर है। असामाजिक तत्वों द्वारा शाला , किचन गार्डन एवं पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बच्चे शौच हेतु अपने अपने घर या नाला जाने हेतु मजबूर है। ऐसे मे नये स्कूल सत्र् के शुरूवात मे शाला प्रवेश उत्सव इस समस्या मे कैसे मनाये।

वही इस संबंध मे ग्राम पंचायत डोकरीडीह के सरपंच कुंती साहू और सचिव रेखा जांगड़े से संपर्क कर उनसे जानकारी लेना चाहा गया लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया जो समझ से परे है।

क्या कहते है कलेक्टर

मै जिला शिक्षा अधिकारी से दिखवाता हूं। और उसकी जानकारी लेता हू।

डां. संजय कन्नौजे, कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़

क्या कहते है डीईओ

प्रस्ताव मंगा कर जांच करूंगा और जांच करके आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

जे.आर.डहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़

क्या कहते है बीईओ

कलेक्टर कार्य से अभी तक मेरे पास कोई लेटर नही आया है। बिलाईगढ़ ब्लाक मे जितने भी स्कूल है जहां जहां शौचालय की कमी, स्कूल भवन जर्जर और अतिरिक्त भवन के लिए प्रस्ताव भेज चुके है। लेकिन अभी तक जिले से कोई जवाब नही आया है। कलेक्टर सहाब से को भी बोले है वो चाहे तो किसी भी फंड से एक लाख शौचालय के लिए दे सकते है।

एस.एन.साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़

क्या कहते है बीआरसीसी

हम जिला मे प्रस्ताव भेज चुके है और जिला से कोई कार्यवाही नही कर रहे है। स्कूल मरम्मत के लिए ब्लाक स्तर से मांग के अधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया है, अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर होना है।

फणेन्द्र सिंह नेताम, बीआरसीसी बिलाईगढ़

क्या कहते है सम्रग शिक्षा के नोड़ल अधिकारी

नये शौचालय के लिए प्रस्ताव बनाया गया है और बिल्डिंग मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाया गया है, टेंडर के लिए आरईएस बात चल रहा है। पानी गिरते रहेगा फिर भी एक सप्ताह मे काम चालू हो जायेगा।

नरेश चौहान, जिला मिशन समन्वयक सारंगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button