
भटगांव : एक माह की राशन डकार गए सेल्समैन, नही मिला अभी तक चावल?
सारंगढ़ टाईम्स/भटगांव,
बिलाईगढ़ ब्लाक के ग्राम करवाड़बरी में सेल्समैन ने लगभग 500 राशन कार्ड हितग्राहियों का एक माह का कुल 174 क्विंटल चावल को डकार लिया है। जिसकी शिकायत हितग्रहियों ने SDM बिलाईगढ़ और खाद्य विभाग से की थी। जिस पर फूड स्पेक्टर ग्राम पंचायत करवाडबरी पहुंचे थे।
और जांच में शिकायत सही पाए गए है। सेल्समैन प्रीतम साहू ने फूड स्पेक्टर के उपस्थिति में ग्रामीणों को दो चार दिन में चावल देने की बात कही थी । लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को चावल नहीं दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सेल्समैन पर कार्यवाही कर जल्द चावल दिलाने मांग की है।