जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सुधार की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए -डीईओ पटेल

सुधार की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए -डीईओ पटेल

 

सुधार की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए -डीईओ पटेल

 

जी हां, कुछ यही अल्फाज़ थे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तेजतर्रार ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री एल पी पटेल जी के! जब आगंतुकों में से किसी ने उनसे प्रश्न किया कि आप पहले ज़िला शिक्षा अधिकारी हैं जिन्होंने आकस्मिक निरीक्षण की शुरुआत विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से की? जिस पर उनके उपरोक्त प्रत्युत्तर ने सभी को आश्चर्यचकित व स्तब्ध कर दिया!साथ ही उन्होंने उन मिथकों को भी तोड़ने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई कि “दिया तले अंधेरा” होने से प्रश्न की गुंजाइश बनी रहती है! इसलिए सबसे पहले शिक्षा विभाग की कार्यालय रुपी जड़ों को पोषित और मजबूत करना होगा ताकि स्कूल, शिक्षक और बच्चे रुपी तने,डालियां और फ़ल फ़ूल उन्नत हो सकें!
अवसर था छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आम शिक्षक हित में सौंपे गए ज्ञापन का, जिसके विषय थे सेवा पुस्तिका संधारण कर कोष एवम लेखा संपरीक्षक कार्यालय से सत्यापन किया जाना, अवकाश लेखा की गणना का न होना, प्रतिवर्ष गोपनीय चरित्रावली का विभागीय अद्यतन ताकि पदोन्नति क्रमोन्नति आदि सुगमता पूर्वक हो सके, प्रतिवर्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फॉर्म 16 की उपलब्धता, वेतन से कटौती उपरान्त आज पर्यंत राशि का जीपीएफ खातों में इंद्राज न हो पाना तथा सर्व शिक्षा अभियान के लम्बित एरियर्स का यथाशीघ्र भुगतान! इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियो ने समवेत स्वर में विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिमाह समस्या निवारण शिविर के नियमित आयोजन का आग्रह किया! जिसे माननीय जिला शिक्षा अधिकारी ने सहर्ष स्वीकारते हुए अति शीघ्र इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है!

संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री चोखलाल पटेल ने इस अवसर पर कई मामलों में माननीय ज़िला शिक्षा अधिकारी के त्वरित न्यायसंगत कार्यप्रणाली और निर्णयों को सराहते हुए उनसे यथाशीघ्र शिक्षकों की इन बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ध्यानाकृष्ट कराया! जिस पर उन्होंने यथासंभव निराकरण हेतु आश्वस्त किया है! साथ ही उन्होंने आगे बढ़कर कहा कि ये कार्य मेरे कार्यालय की जवाबदेही हैं और जल्द ही आपकी ये आधारभूत व जायज मांगें पूर्ण हो जाएंगी! जिला शिक्षा अधिकारी की इस उन्मुक्त पहल और आत्मीयता का सभी शिक्षकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया!
विकासखंड अध्यक्ष श्री कौशल कुमार पटेल ने इस अवसर पर एकल शिक्षकीय विद्यालयों में यथाशीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवम राजपत्र में प्रकाशित सेट अप 2008 के पालनार्थ निवेदन किया ! ताकि सभी विद्यालयों में न केवल पर्याप्त शिक्षक और विद्यार्थी हों, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को भी प्राप्त किया जा सके !और अपेक्षाकृत कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक परिवेश प्राप्त हो , जिससे उनका उत्तरोत्तर एवम समग्र विकास हो सके!
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री चोखलाल पटेल के साथ, सर्व श्री अयोध्या प्रसाद जायसवाल, पंच राम साहू, नीलकंठ पटेल, रामकुमार कोसले, कौशल कुमार पटेल,शिव प्रकाश राठिया, मुकेश कुमार पटेल, राजेश देवांगन, गोपाल प्रसाद पटेल, शिव कुमार साहू, यशवन्त दीवान, रामकिशोर पटेल, कमलेश पैकरा, उमाशंकर पटेल, रामकुमार कत्थाकार, सत्य नारायण चंद्रा, भरत राठिया, कोमल साहू, अनिल कुमार खलखो, दीपक कुमार भगत, राजेंद्र कुमार पटेल एवम सेत राम खड़िया आदि ने सहभागिता निभाई!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button