
सारंगढ़ ब्रेकिंग : जंगली भालू ने युवक युवती पर किया जानलेवा हमला ….
बरमकेला:- जंगल जानें और जंगल से लगे क्षेत्र में किसी भी काम से आने जानें वक्त रहे सावधान गर्मी के दिनो मे जंगली जीव भोजन और पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल ग्रामीण या आबादी क्षेत्र पहुंच रहे जिससे सावधान होने की जरूरत आज ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला के चांटीपाली बीट अंतर्गत रोहिनापाली जंगल किनारे भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया है
अपको बता दे महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार 21 वर्ष ग्राम चनामुडा जो धनिया उखाड़ने खेत जा रहे थे तभी सुबह भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया । महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली को गंभीर जख्म लगने पर रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।
जैसे ही वन विभाग को सूचना मिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वन मंडलाधिकारी श्रीमती पुष्पलता, अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर, रेंजर सुरेन्द्र कुमार अजय के के नेतृत्व में चांटीपाली वनपाल परिक्षेत्र सहायक हीरालाल नायक ने महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग ग्राम रोहिनापाली को 5000/- एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार ग्राम चनामुडाको 2000/- तत्काल सहायता राशि भुगतान किया गया। फिलहाल आमजन रहे सावधान हाथियों के साथ कई जंगली जीव विचरण करते आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते है सावधानी बरते