
सारंगढ़ के चौहानपारा में महिला की हत्या का राज खुला : पैसों की लेनदेन के चलते युवती की हत्या,
महिला ने तकिए से मुंह दबाया, भतीजे ने रस्सी से गला घोंटा,
दोनों गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ को मिली सफलता,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में करीब 50 हजार रुपए की लेनदेन के चलते एक युवती की हत्या कर दी गई। महिला और उसके भतीजे ने गला घोंटकर और तकिए से मुंह दबाकर उसे मार डाला। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट कर लिया है। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई की रात सारंगढ़ शहर के चौहान पारा में सरिता गोंडे के मकान से एक महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान प्रमिला अजय (31) के रूप में हुई थी। जो कि अंडोला थाना कोसीर की रहने वाली थी।
इस मामले में एडिशनल एसपी निमिषा पाण्डेय ने बताया कि, पूछताछ में मकान मालकिन सरिता गोंडे (45) ने अपने भतीजे अमित कुरें (32) के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। सरिता ने तकिए से प्रमिला का मुंह दबाया, जबकि अमित ने नायलॉन रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया गया है। प्रमिला इसी विवाद के चलते आरोपी के घर आई थी। घटना के बाद फरार हुए अमित को पुलिस ने कोरबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मर्जर वेपन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।