जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

SARANGARH NEWS महिन्द्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद की नौकरी लगाने के नाम पर सवा 2 लाख रूपये की ठगी

SARANGARH NEWS महिन्द्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद की नौकरी लगाने के नाम पर सवा 2 लाख रूपये की ठगी

SARANGARH NEWS महिन्द्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद की नौकरी लगाने के नाम पर सवा 2 लाख रूपये की ठगी

 

सरिया थाना में आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध,
भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज,
मध्यप्रदेश निवासी लोकेन्द्र सिंह जाट के खिलाफ मामला दर्ज,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना में महिन्द्रा कंपनी के हेडक्वार्टर में मैनेजर पद की नौकरी लगाने के नाम पर सवा दो लाख रूपये के ठगी करने का मामला सामने आया है। सरिया निवासी पिड़िता निवेदिता साहू की शिकायत पर आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट के खिलाफ सरिया पुलिस ने भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

इस संबंध मे मिली जानकरी के अनुसार निवेदिता साहू पति डां. देवराज बेहरा उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड क्र 09 मेन रोड सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) की रहने वाली है उसमे बताया कि वह चार साल पहले प्रथम सप्ताह जनवरी 2021 मे रायगढ़ से रायपुर ट्रेन में सफर कर रही थी सफर के दौरान एक व्यक्ति अपना नाम लोकेन्द्र सिंह जाट बताया तथा वह खुद को शिवनाथ मोर्टस महिन्द्रा कम्पनी रायपुर का एच.आर मैनेजर हूँ बोला। निवेदिता साहू ने भी अपना परिचय दिया की उनके पति एम.बी.बी.एस डां है तथा सरिया घर में मरीज भी देखते है तब उसने कहा मेरा एक बच्चे का  तबीयत अक्सर खराब रहता है। तब वह बोली कि आप चाहेगें तो हमारे यहा सरिया आ सकते है डां. को दिखा सकते है। तब वह भी अपना परिचय दिया कि वह लोकेन्द्र सिंह जाट पिता भीम सिंह जाट उम्र 44 वर्ष निवासी 110/1 वार्ड क्र.10,श्योरपुर कला, जिला श्योरपुर (म.प्र.) है। जनवरी तीसरे सप्ताह में उक्त लोकेन्द्र सिंह जाट अपने बच्चे को डां. दिखाने हेतु लेकर मेरे यहा सरिया आये परन्तु डां.साहब सरिया में नहीं थे बाहर गये थे । लोकेन्द्र सिंह जाट ने चर्चा के दौरान पूछा कि आपका पुत्र क्या काम करता है? तो वह बोली कि उसका पुत्र अनुप बेहरा बेरोजगार है

एम.बी.ए. किया हुआ है तब लोकेन्द्र सिंह जाट बोला कि वह तुम्हारे पुत्र अनुप बेहरा को महिन्द्रा कम्पनी हेड क्वाटर बाम्बे या रायपुर में मैनेजर पद पर नौकरी लगा दूंगा। आप मुझे दो लाख रुपये दे दो तब निवेदिता ने कहा कि उसके पास एकमुश्त 2,00,000/- रु की व्यवस्था नहीं है आपको स्टालमेन्ट में किश्त किश्त करके फोन पे या आपके एकाउंट में जमा करवा सकती हूँ। तब वह बोला ऐसे में आपसे में 2.20,000/-रु (दो लाख बीस हजार रुपये रु.) लूगा और नौकरी पक्का लगा दुगा। आप फरवरी से किश्त में रुपये भेजना शुरु कर देवें। दिनांक 04.02.2021 दिनांक 01.04.2022 तक कुल 18 किश्तो में 2.20,000/-/रु उसके खाते में जमा कराई और लोकेन्द्र सिंह जाट ने प्राप्त किया। उसके कहे और मांगे अनुसार पुरा रुपये जमा हो जाने के बाद मैंने पुछा कि कब तक नौकरी लगा दोगे तब वह बोला कि एकाद महीने में आपके पुत्र का नौकरी पक्का लगा दुगा। वह नौकरी के संबंध में उससे फोन पर बात करती रहती थी परन्तु वह टालता रहता था और थोडे दिन रुको कहता रहता था। लोकेन्द्र सिंह जाट से 07 नवम्बर 2023 को में मोबाईल से बात की कि आप मुझसे मेरे पुत्र का नौकरी लगा देने बोलकर 220,000/-रु ले चूके हो और अभी तक नौकरी नहीं लगाये हो मेरा पूरा पैसा वापिस करो वह बोला वापिस कर दूंगा। उसके बाद से वह मेरे मोबाईल नं का कोई उत्तर नहीं दिया है और अभी तक मेरे से लिये गये रुपये को वापिस नहीं किया।

सरिया पुलिस ने पिडिता निवेदिता साहू पति डां. देवराज बेहरा उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड क्र 09 मेन रोड सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) की शिकायत पर आरोपी लोकेन्द्र सिंह जाट पिता भीम सिंह जाट उम्र 44 वर्ष निवासी 110/1 वार्ड क्र.10,श्योरपुर कला, जिला श्योरपुर (म.प्र.) के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button