
बजट में सारंगढ़ विधानसभा के साथ हुआ सौतेला व्यवहार -उत्तरी जांगड़े छत्तीसगढ़ का बजट निराशाजनक
रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ झारसुगुड़ा रेलवे लाइन
के लिए बजट में नहीं प्रावधान
सारंगढ़ नवीन जिला में नर्सिंग कृषि इंजीनियरिंग
कॉलेज का नही जिक्र कोसीर में नवीन महाविद्यालय सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट में प्रावधान नहीं
भाजपा शासन काल में सारंगढ हमेशा छला गया
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती बजट पेश 3 मार्च 2025 को विधानसभा में प्रस्तुत की बजट को लेकर सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि बजट बेहद निराशाजनक रही उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को सपने तो दिखाएं लेकिन वही पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर काम चला रहे है उल्लेखनीय हो की सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला को बजट में निराशाजनक हाथ लगी जहां पुराने जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और उसकी डेवलपमेंट के लिए नवीन
महाविद्यालय,कार्यालय की स्थापना की बात बजट में कही गई तो सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला के लिए एक भी प्रावधान बजट में नहीं किया गया सारंगढ़ अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला में नर्सिंग,कृषि,इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना अत्यंत आवश्यक थी लेकिन बजट में एक भी सौगात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को नहीं मिली है साथ ही लम्बे अर्से से उच्चशिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा से वंचित कोसीर क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का भी बजट में जिक्र नहीं किया गया है
जो बेहद निराशाजनक है। इसी तरह बहुप्रतिक्षित मांग रायपुर बलौदाबाजार झारसुगुड़ा सारंगढ़ रेलवे लाइन के लिए भी बजट में प्रावधान नहीं है साथ ही नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास के लिए कुछ भी नहीं है और विभागों को पुराने जिला से शिफ्टिंग नहीं करना तथा विभागों के नया भवन हेतु बजट का प्रावधान नहीं कुल मिलाकर कहा जाय तो ये बजट वित्त मंत्री जी के विधानसभा को छोड़कर बाकी जिलों के लिए विकास के नाम पर सूखा पड़ा है।