
छर्रा में विद्युत ट्रांसफार्मर से आयल की चोरी
छोटे हरदी में सब स्टेशन मे 1 एचपी का पंप पार
सहायक यंत्री ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
सारंगढ़,
इन दिनों विद्युत विभाग के कर्मचारी बहुत परेशान नजर आ रहे है। सारंगढ़ जिला बनने के बाद चोर घरों एवम दुकान में चोरी का अंजाम देते थे लेकिन लगातार पुलिस के चाक चौबंद से चोर थर्राए हुए है चोर अब चोरी का नए ठिकाने का दौड रहे है चोर को किसी डर भय के वह बिजली के खंभे,ट्रांसफार्मर,ट्रांसफार्मर में लगे पार्ट्स के साथ बोर पम्प को भी चोरी कर रहे है।सारंगढ़ जिले के ग्राम छर्रा में बीती रात्रि 25 के. व्ही. ए. डिट्रिब्युसन ट्रॉसफारमर एवं डी. ओ. फयुज के नीचे लगे 11 के व्ही वायर की छेड़छाड़ कर ट्रॉसफारमर डी. पी. से ट्रांसफारमर कवर को निकाल कर वाइंडिंग क्वाल में छेड़छाड़ किया गया एवं 67 लीटर ट्रांसफारमर आयल की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी की गई जिससे छ.स्टे. पॉ.डि.कं.लिमि. को लाखो की क्षति हुई है। वही 11 जनवरी को भी रात्रि में 33/11 के. व्ही छोटे हरदी, सबस्टेशन में स्थित 1 एच. पी का पानी पम्प मोटर के साथ उसका पाइप एवं तार की चोरी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऐसे कई जगहों पर चोरी का अंजाम दे चुके है फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली सारंगढ़ में रिपोर्ट लिखाई गई है।