
सरकारी शिक्षक से रकम दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े दस लाख रूपये की ठगी? आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज, सरसीवां पुलिस की कार्यवाही,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां पुलिस ने एक वर्ष मे ही रकम दोगुना होने का झांसा देकर मधुबनखुर्द के सरकारी शिक्षक को झांसा देकर 10.58 लाख रूपये का ठगी कर लिया है। सकरापाली के चंद्रकुमार साहू और मनपसार के राजू आनंद के खिलाफ शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने भादवि 420,409,120बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वही आारेपियो पर आरोप है कि क्षेत्र मे कई लोगो से रकम दोगुना करने का लालच देकर करोड़ो रूपये का ठगी किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार जोल्हे पिता श्री मनीराम जोल्हे साकिन मधुबनखुर्द जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का रहने वाला है
उसने बताया कि चंद्र कुमार साहू पिता दादुलाल साहू साकिन सकरापाली थाना/तह. सरसींवा जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं राजू आनंद साकिन थाना/तह. सरसींवा मनपसार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ का रहने वाले हैं जो गांव में आकर घूम-घूम कर मार्केटिंग के नाम से जमा पूंजी का एक वर्ष में 2 गुना रकम देंगे कहकर लोगों से पैसा
जमा करवाता था। जो दोनों व्यक्ति पहले से परिचित थे। अशोक ने भी अक्टूबर 2021 में उनके संपर्क में आया जो कि दोनों व्यक्ति पहले से परिचित है। और उसे भी रकम जमा करने पर एक वर्ष में रकम दोगुना कर देंगे कहकर भरोसा दिलाया। उसी समय दोनों कार में आए थे तथा बोलते थे कि ट्रेडिंग में रकम जमा करने से फायदा हुआ है जिससे हम लोग कार लिए हैं और मुझे विश्वास दिलाते हैं। निम्नलिखित व्यक्तियों का नाम लिया सोनाऊ राम साहू, राम रतन साहू, रामाधार साहू, यह लोग रकम जमा किए थे कह कर बताया तथा मैंने पता लगाया यह लोग भी बताएं कि हम लोग भी रकम जमा किए
हैं
इस विश्वास से मैं भी 4 अक्टूबर 2021 में लोन लेकर चंद्र कुमार साहू के खाता क्र. में 1,04000 व
मनोज साहू खाता क्र. में 1,00,000 व गुरुप्रसाद मेहर खाता क्र. में 1,00,000 नारायण साहू खाता क्र. में
1,00,000 दयाराम साहू खाता क्र. में 1,00,000 RTGS के माध्यम से उसके दोस्तों रिश्तेदारों के खाते में
5,04,000/- ट्रांसफर कर लिया तथा दिसंबर 2022 में उनके बताए UPI ID में 80,216 /- रुपए ट्रांसफर
किया इसके बाद दिनांक 28.11.2021 को राजू आनंद के फोन पे गूगल पे में 40,000/-, 06.12.2021 को
41,500/- 04.12.2021 को 41,500/- 21.03.2022, 14.04.2022 को 55,000 इस प्रकार अलग-अलग
दिनांक पर कुल 4,74,000 रू पर ट्रांसफर किया हूँ इस प्रकार टोटल दोनों व्यक्तियों ने 10,58,216
(शब्दों में दस लाख अन्ठावन हजार दो सौ सोलह रुपये) का ठगी किया गया। राशि लौटाने के नाम पर
आज दूंगा कल दूंगा कहकर टालता रहता है।
सरसीवां पुलिस ने सकरापाली के चंद्रकुमार साहू और मनपसार के राजू आनंद के
खिलाफ शिकायत पर भादवि 420,409,120बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।