
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पहली बार 5 रेत घाट की नीलामी संपन्न, एक आवेदन रिजेक्ट होने पर विवादो में नीलामी प्रकिया?

सारंगढ़ के जशपुरकछार रेतघाट हेमंत जाटवर, दहिदा रेतघाट रामानंद जाटवर को मिला,
बरमकेला के बरगांव रेतघाट रविकांत दुबे के नाम पर,
बिलाईगढ़ के मिरचिद अ ललित कुमार साहू और मिरचिद ब रेतघाट सौरभ अग्रवाल के नाम
पर,
गणेश जायसवाल का आरोप : उकना आवेदन जशपुर के लिये वैध किन्तु दहिदा के लिये
रिजेक्ट?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 रेतघाट के लिये नीलामी 7 नवंबर से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम तिथि 13 नवंबर को थी। इस नीलामी में सारंगढ़ ब्लाक के जशपुर कछार रेतघाट हमेंत जाटवर को मिला है वही दहिदा घाट रामानंद जाटवर को मिला है। वही बरमकेला ब्लाक के बरगांव रेतघाट रविकांत दुबे को मिला है। जबकि बिलाईगढ़ ब्लाक के मिरचिद अ ललित कुमार साहू और मिरचिद ब रेतघाट सौरभ अग्रवाल को मिला है। नीलामी प्रक्रिया आज सारंगढ़ कलेक्टोरेट में संपन्न हुई। वही जशपुरकछार के गणेश जायसवाल के आवेदन के निरस्त होने पर उन्होने
प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए पूरे नीलामी को निरस्त करने की मांग किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में एकसाथ रेतघाटों की नीलामी शुरू किया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी पांच रेतघाट सूचीबद्ध किए गए। इनके लिए आवेदन 7 नवंबर से 13 नवंबर के बीच जमा किए गये। जिसकी डिजिटल लाटरी आज निकाली गई। इसमें जशपुरकछार सारंगढ़, मिरचिद अ बिलाईगढ़, मिरचिद ब बिलाईगढ़, बरगांव सरिया और दहिदा सारंगढ़ का इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स ऑक्शन आज हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुरकछार के रेतघाट के लिये कुल 71 आवेदन आये थे जिसमें से 68 लोगो को पात्र पाया गया वही दहिदा रेतघाट के लिये कुल 62 आवेदन आये थे जिसमे से 5 आवेदन निरस्त किया गा कुल 57 आवेदन को लाटरी में शामिल किया गया था। वही बरमकेला के बरगांव रेतघाट के लिये कुल 142 आवेदन आये थे जिसमें से तकनिकी रूप से त्रुटि के कारण से 8 फार्म निरस्त हो गये शेष 132 आवेदन को लाटरी में शामिल किया गया था। वही बिलाईगढ़ के मिरचिद अ मे कुल 22 फार्म आये थे किन्तु 3 को अपात्र पाया गया कुल 19 को नीलामी में शामिल किया गया वही मिरचिद ब में 25 फार्म आये थे तथा सभी को नीलामी में शामिल किया गया था। इस mप्रकार से आज पहली बार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 54 रेतघाट की नीलामी संपन्न हुई।
जशपुर के लिये वैध किन्तु दहिदा के लिये रिजेक्ट?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रेतघाट के लिये पहली बार आयोजित नीलामी प्रक्रिया के दौरान मां गजगौरी फ्लाईएश ब्रिक्स जशपुरकछार का प्रोपराईटर गणेश जायसवाल ने अपना फार्म रिजेक्ट होने पर प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किये है। गणेश जायसवाल ने बताया कि उनके फर्म का आवेदन को जशपुरकछार रेतघाट के लिये उतने की कागजो के साथ सही पाया गया और स्टेड था किन्तु वही आवेदन दहिदा रेतघाट के लिये निरस्त कर दिया। आखिर किस कारण से दहिदा रेतघाट के लिये उनके फर्म का आवेदन को निरस्त किया गया? इस सवाल को लेकर गणेशरम जायसवाल ने पूरे प्रक्रिया पर सवाल खड़े किया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर खनिज शाखा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को शिकायत करते हुए गणेशराम जायसवाल ने सारंगढ़ के पांचो रेतघाट की प्रक्रिया में किया गया मनमानी पर प्रकाश डालते हुए उनके आवेदन को निरस्त करने के मामले मे कार्यवाही की मांग किया है तथा नीलामी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग किया है।



