
घरेलू हिंसा और दूसरी शादी करने वाला आरक्षक निलंबित, पत्नी की शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई…

जांजगीर-चांपा। घरेलू हिंसा एवं दूसरी शादी करने की शिकायत के मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे वर्तमान में रक्षित केन्द्र जांजगीर में पदस्थ है, जिसकी पत्नी की शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई की।
महिला ने आरक्षक के विरुद्ध घरेलू हिंसा, पत्नी रहते हुए भी दूसरी शादी करने संबंधी शिकायत की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा ने तत्काल आरक्षक को निलंबन किया है। प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी महिला DSP को दिया है। जांच होते तक आरक्षक निलंबित रहेगा।



