
पिकअप और ट्रेक्टर में भिडंत : ट्रेक्टर ड्रायवर को खंबे से बांधकर किया गया जमकर मारपीट,
पिकअप सवारों ने ही युवक पर बरसाए लात घूंसे,
बिलाईगढ़ पुलिस थाना में आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पिकअप सवारों ने ट्रैक्टर ड्रावर को खंभे से बांधकर पीटा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे भड़के पिकअप सवारों ने मारपीट की है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ड्राइवर का नाम संतोष साहू (40) है। मारपीट से उसे कई जगहों पर अंदरूनी चोटें आई हैं। वहीं मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें लोग पीटते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, वारदात 7 जुलाई की रात 8:30 बजे की है। ड्राइवर संतोष साहू लकड़ी खाली कर
रात करीब 8:30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान गिधौरी से सारंगढ़ मेन रोड पर पिकअप लहराते हुए आई। ट्रैक्टर को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के चलते ट्रैक्टर का डाला खुल गया। पिकअप को भी खरोंच आई। इस दौरान ड्राइवर संतोष ने ट्रैक्टर रोक दिया, लेकिन तभी पिकअप सवार गुड्डू कर्ष धनीराम केंवट और उनके अन्य साथियों गाड़ी से उतरे और संतोष को घेर लिया। उन्होंने गाली-गलौच की। जान से मार देंगे कहकर पिटाई करने लगे। पीड़ित संतोष ने बताया कि हमलावरों ने लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद सफेद गमछा से ढाबे के लोहे के पाइप वाले खंभे से बांध दिया। इस दौरान उन्होंने बार-बार
गालियां दीं। धमकी दी कि अगली बार सीधे जान से मार देंगे।
यह सब कुछ ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मारपीट के दौरान ही उसी गांव पवनी का एक युवक व्यास नारायण वहां से गुजर रहा था। उसने मौके पर भीड़ देखकर हस्तक्षेप किया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। पीड़ित संतोष को छुड़ाया गया। नजदीकी थाना बिलाईगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित ने बताया कि पिकअप में करीब 40 लोग सवार थे। इनमें 20 महिलाएं भी थी। सभी चंद्रपुर पिकनिक मनाने गए थे, रात को लौट रहे थे। 2 महिलाएं मामले को शांत कराने नीचे भी उतरी थी, लेकिन बाकी लोग माने नहीं। थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि पीड़ित संतोष साहू ने सोमवार रात 9 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। हेमंत उर्फ गुड्डू कर्ष और धनीराम केंवट समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5) और 351(2)-बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।