
ओपी चौधरी की पहल रंग लाई, सारंगढ़ की सड़कों के लिए मिले 39.86 करोड रुपए
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलमा बैराज से बरगांव तक सड़क के लिए 129.33 लाख और बांजीपाली से केनाभांठा सड़क के लिए 356.05 लाख की स्वीकृत
ओपी चौधरी की पहल रंग लाई: ग्रामीण सड़कों को मिली 39.86 करोड़ की सौगात
रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 26 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा, क्षेत्र में खुशी की लहर
रायगढ़। रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने की दिशा में विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की एक और बड़ी पहल सफल रही है। उनके प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 के बजट में रायगढ़ जिले की 24 नई सड़कों को शामिल किया गया है। इन सड़कों के निर्माण हेतु कुल 39 करोड़ 86 लाख 20 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
ग्रामीण सड़कों के इस जाल से न केवल गांवों का संपर्क बेहतर होगा, बल्कि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच भी सुगम हो जाएगी।
बाक्स
जिन सड़कों को मिली स्वीकृति इनमें प्रमुख सड़कों की लंबाई और लागत निम्नानुसार है:
कोलाईबहाल एमडीआर से महापल्ली बस्ती- 1.750 किमी- – 182.86 लाख
कोलाईबहाल से धरमपुर बस्ती- 1.200 किमी- – 90.93 लाख
डूमरपाली से कुकुर्दा- 3.200 किमी- – 215.45 लाख
धनुहारडेरा से भाठनपाली- 1.800 किमी- – 145.96 लाख
एकताल से सांपखोंड़-सकरबोंगा मार्ग- 3.000 किमी- – 282.23 लाख
रायपुर कुंजेडबरी से भद्रीडीपा- 1.000 किमी- – 89.86 लाख
एनएच-49 से मोहदाभांठा बस्ती- 2.250 किमी- – 182.99 लाख
कोतासुरा से रैबार बस्ती- 5.500 किमी- – 325.66 लाख
कोडातराई (रामनगर) से गोढीडीपा- 1.100 किमी- – 70.47 लाख
सराईपाली से गोतमा- 1.330 किमी- – 129.52 लाख
एकताल रोड से बिजकोट बस्ती- 0.900 किमी- – 62.46 लाख
कुरूपारा से केआईटी कॉलेज- 1.450 किमी- – 125.62 लाख
जामटिकरा सुंदरगढ़ से बोंदा टिकरा- 1.050 किमी- – 127.22 लाख
पुसौर कोड़ातराई (तड़ोला) से झारमुड़ा- 1.000 किमी- – 71.57 लाख
दर्रामुड़ा से गढ़उमरिया- 1.170 किमी- 123.80 लाख
दर्रीडीह से खलबोरा- 3.300 किमी- 214.21 लाख
खरसिया मुख्य मार्ग से हाथीगड़ा- 3.600 किमी- 254.19 लाख
सारढाप से लामीखार- 2.700 किमी- 223.22 लाख
आमापाली से जामपाली छोटे- 2.000 किमी- 240.51 लाख
छोटे जामपाली से झिंटीपाली- 3.400 किमी- 222.07 लाख
ससकोवा-गनपतपुर रोड से जूनापारा- 1.830 किमी- 143.71 लाख
राजकोट से अमलझरिया- 1.440 किमी- 167.08 लाख
बांसजोर से मिपाली खुर्द- 1.860 किमी- 119.72 लाख
छाल मुख्य मार्ग से तिलाईपाली-पण्डरीपानी स्कूल- 2.350 किमी- 174.89 लाख
बाक्स
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को भी मिला तोहफा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ को भी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है:
कलमा बैराज से बरगांव- 1.30 किमी- 129.33 लाख
बांजीपाली से केनाभांठा- 3.80 किमी- 356.05 लाख
बाक्स
ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ
इन सड़कों के निर्माण से जहां ग्रामीणों को मुख्य मार्गों से बेहतर संपर्क मिलेगा, वहीं शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार और खेती-किसानी से जुड़ी सुविधाएं भी सुलभ होंगी। साथ ही इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों से रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों का चेहरा बदलने की ओर अग्रसर है।