सारंगढ़ टाइम्स लेकर आया है ई – डायरेक्टरी की सुविधा…..
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप सारंगढ़ टाईम्स लेकर आया है ई – डायरेक्टरी की सुविधा. जिले के समस्त व्यापारी बंधु इस ई – डायरेक्टरी का लाभ उठा सकते हैं इस डायरेक्टरी में जिले में किसी भी प्रकार की व्यवसाय संचालन करने वाले सभी प्रकार के दुकानदारों व सेवादाताओं की एक लिस्ट तैयार की जा रही है जिसमें उनका नाम पता और उनके प्रतिष्ठान का विवरण उल्लेखित रहेगा. 200 नाम प्रविष्ट होने के बाद दैनिक अखबार मे उक्त डायरेक्टरी का प्रकाशन भी किया जायेगा और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह चलती रहेगी. इस ई -डायरेक्टरी में नाम पता एवं प्रतिष्ठान का विवरण पूर्णतः निशुल्क सुविधा के रूप में समावेशित किया जावेगा वहीं यदि आप चाहते हैं कि उक्त डायरेक्टरी में आपके प्रतिष्ठान का छोटा सा विज्ञापन भी प्रकाशन हो तो उक्त विज्ञापन का मात्र ₹1 प्रतिदिन के दर पर सालाना मात्र 365 रुपए की राशि देय होगी.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बनने जा रहे इस ई – डायरेक्टरी का आप भी लाभ उठाएं ताकि आपके प्रतिष्ठान की जानकारी दूर दराज में बैठे हुए व्यक्ति को मात्र एक क्लिक के माध्यम से हो जावे. वर्तमान में ई -डायरेक्टरी में जनरल स्टोर, गैरेज, शोरूम, मेडिकल स्टोर, कपड़ा दुकान, ग्राहक सेवा केंद्र, कोचिंग सेंटर, होटल, ट्रेडर्स, रेस्टोरेंट, टेलर्स, फोटोकॉपी, दुकान बैंक, बेकरी, मोबाइल, मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, साइकिल स्टोर्स, टेंट हाउस, डेयरी फार्म, फिल्म प्रोडक्शन हाउस, ट्रांसपोर्ट सर्विस, पेट्रोल पंप, बोरवेल्स, होम एंड किचन यूटिलिटी, ज्वेलर्स, हार्डवेयर, टाइल्स दुकान, जूता दुकान, फैंसी स्टोर्स, मोबाइल दुकान, बिरयानी दुकान, पार्लर, जिम, ठेला, सैलून, फर्नीचर्स शॉप,घड़ी दुकान, मुर्गी पालन, हैंडीक्राफ्ट, पूजन सामग्री, फूड ट्रक, जानवरों के खाने का दुकान, डीजे और लाइटिंग इवेंट, वेडिंग प्लानर्स, चायवाला, कैफे शॉप, बुक स्टोर्स, गिफ्ट शॉप, टॉय स्टोर्स, कंप्यूटर रिपेयर, फोटो स्टूडियो, ढाबा, स्पोर्ट्स स्टोर, टिफिन सर्विस, हॉबी क्लासेस, मैरिज ब्यूरो, फास्ट फूड, पार्लर, नर्सरी, लोन एजेंसी, पुरानी कारों का बिजनेस, फोटोग्राफर, जूस प्वाइंट, कैटरिंग का काम, ट्रैवल एजेंसी, फूल माला का दुकान, ऑनलाइन सर्वेक्षण दुकान, किराया का विज्ञापन, घर किराए पर देने का विज्ञापन, मोबाइल रिचार्ज, वीडियो एडिटर, दोना पत्तल व्यवसाय, कार वॉश, कॉस्मेटिक बिजनेस, मिठाई का बिजनेस, न्यूजपेपर हॉकर, चिकन दुकान, टायर शोरूम, लॉज, फैब्रिकेशन, ट्रैक्टर शोरूम, पैथोलॉजी, अल्युमिनियम वर्क, हॉस्पिटल पत्रकार लिस्ट, समाजसेवी, अधिवक्ता, लिस्ट के अलावा भी 200 से अधिक प्रकार के व्यवसायियों का लिस्ट तैयार किया जा रहा है आप भी उक्त लिस्ट में अपना नाम पता एवं विवरण प्रकाशित करवा सकते हैं जिसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है तो यदि आप अपने व्यवसाय का विवरण ई -डायरेक्टरी में समावेशित करना चाहते हैं तो 9303032400 में व्हाट्सएप करें. अपने व्यावसायिक को इस जिले में विशेष पहचान देने हेतु ई – डायरेक्टरी में अपना नाम पता विवरण अवश्य देवें. विज्ञापनादि के संदर्भ मे ज्यादा जानकारी के लिए सारंगढ़ टाइम्स डिजिटल 7987698600 मे contact करें..