
सरकारी स्कूल के पीछे धान खरीदी, भूख मिटाने पहुंचे हाथी ने तोड़ा गेट…

रायगढ़। बंगुरसियां सरकारी स्कूल के पीछे धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। यहां हर रात भूख मिटाने हाथियों का आगमन होता है। मंगलवार की रात भी एक हाथी भूख मिटाने पहुंचा और स्कूल का गेट तोड़ दिया।
बंगुरसिया हायर सेकेंडरी स्कूल हाथी प्रभावित होने के बावजूद बाउंड्रीवाल नहीं है। ऐसे में यहां हर दिन बच्चे अपनी जान सांसत में डाल कर स्कूल पहुंचते हैं। खास बात यह है कि बंदर इस स्कूल के खिड़कियों में उछल कूद करते रहते हैं। इससे बच्चों में दहशत बना रहता है। बंगुरसिया गांव ऐसा है जहां हर रात हाथी आते हैं। यहां का धान खरीदी केंद्र गांव के बाहर स्कूल परिसर में बनाया गया है। यहां धान हमेशा पड़ा रहता है। अभी खरीदी हो रही है
तो काफी मात्रा में भंडारण है। ऐसे में हाथियों के लिए चारागाह बन चुका है। यहां एक दो नहीं बल्कि हर रात हाथी पहुंचते हैं। ऐसे ही मंगलवार की रात भूख मिटाने एक हाथी पहुंच गया। उसे भगाने के सारे उपाय किए गए, लेकिन भूख से व्याकुल हाथी भाग ही नहीं रहा था। भगाने के लिए किए जा रहे लाइट से गुस्साए हाथी ने स्कूल का गेट तोड़ दिया। हालांकि पूरा गेट तोड़ता इसके पहले हो-हल्ला कर हाथी को भगाया गया।



