
पीलिया का कहर: सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत, गंदा और दूषित पानी पीने से कई बच्चे बीमार,
बलरामपुर। रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की पीलिया से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य कई बच्चों पर बीमारी से मौत का साया मंडरा रहा है.
जानकारी के अनुसार, स्कूल में गंदा और दूषित पानी पीने से दर्जनों छात्रों में पीलिया फैल गया था.लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बच्चों की जान पर बन आई है.
परिजनों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और कई छात्र अभी भी बीमार हैं.
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रायमुनि यादव ने कहा, “मुझे पदभार संभाले ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. सोमवार को स्वयं स्कूल जाकर पूरे मामले की जांच करूंगा. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”