जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

गांजा का  पौधा अवैध रूप से घर पे उगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गांजा का  पौधा अवैध रूप से घर पे उगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गांजा का  पौधा अवैध रूप से घर पे उगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल न्युज / एसटीडी न्युज सारंगढ़. के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में डोंगरीपाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा उगाने के आरोप में सुदाम भोय पिता भास्कर भोय उम्र 32 वर्ष साकिन परधियापाली थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ0ग0 को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे से लगभग 10,000 रुपये मूल्य का एक गांजा पौधा बरामद किया है।

आरोपी के खिलाफ धारा 20 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में अति0 पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा, थाना डोंगरीपाली के थाना प्रभारी उ.नि. अमृत भार्गव, प्र.आर. बुधराम बंजारे, प्र.आर. रामदयाल लकडा, आरक्षक किरण यादव, आरक्षक पवन बंजारे, म.आर. सरिता सिदार और समस्त थाना स्टाफ डोंगरीपाली का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button