राज्य

गहरे पानी में गिरी 20 फीट नीचे पत्थरों के बीच मिला युवती का शव वाटरफॉल पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित, हादसे के बाद प्रशासन ने लगाई रोक,

गहरे पानी में गिरी 20 फीट नीचे पत्थरों के बीच मिला युवती का शव वाटरफॉल पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित, हादसे के बाद प्रशासन ने लगाई रोक,

गहरे पानी में गिरी 20 फीट नीचे पत्थरों के बीच मिला युवती का शव वाटरफॉल पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित, हादसे के बाद प्रशासन ने लगाई रोक,

 

गरियाबंद. दोस्तों के साथ घुमने आई रायपुर की युवती सोमवार शाम को गजपल्ला वाटरफॉल की गहराई में गिर गई थी. 24 घंटे बाद उनका शव 20 फीट गहराई में पत्थरों के सुरंग के बीच से निकाला गया. इस रेस्क्यू में वन विभाग, नगर सेना, पुलिस और स्थानीय गोताखोर के 60 से ज्यादा जवान जुटे थे. वहीं इस हादसे के बाद चिंगरापगार, गजपल्ला वाटरफॉल में पर्यटकों के आने पर प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

सोमवार को लगभग 4 बजे गजपल्ला वाटर फॉल के गहराई में रायपुर की 19 वर्षीय मेहवीस खान गिरी थी. एसडीआरएफ की टीम ने वाटर प्रूफ कैमरे लेकर गहरे पानी के नीचे तलाश की तो पता चला 20 फीट गहराई में मौजूद चट्टान में बने सुरंग नुमा स्थल पर मृतका का शव फंसा है. एसडीआरएफ के लांस नायक उमेश सिन्हा ने बताया कि 20 फीट नीचे पत्थरों के सुरंग में युवती का शव फंसा था, जिसे निकाल लिया गया है. रेस्क्यू में रायपुर के एसडीआरएफ की टीम समेत गरियाबंद प्रशासन के 60 से ज्यादा जवान जुटे थे.

गजपल्ला में मौजूद वृक्ष में दर्जनभर से ज्यादा मधुमक्खियों के छत्ते मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दरम्यान मधुमक्खियों ने रेस्क्यू टीम पर हमला भी कर दिया. स्थानीय तीन मददगारों पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया था, जिससे एक घंटे तक आपरेशन बाधित हुआ. मौके पर पाण्डुका थाना प्रभारी, गरियाबंद रेंजर भी मौजूद हैं.

परिजनों ने किया रतजगा, रो-रो कर बुरा हाल

हादसे की सूचना के बाद रायपुर राजापारा में रहने वाले परिजन और सगे संबंधी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. मृत्तिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

चिंगरापगार, गजपल्ला वाटरफॉल पर पूरी तरह प्रतिबंध : डीएफओ

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने चिंगरापगार, गजपल्ला वाटरफॉल पर पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने प्रतिबंध का बोर्ड लगाकर आवाजाही रोक दिया है. प्रवेश स्थानों पर वन विभाग ने जवान तैनात कर दिया है.

 

CG के वाटरफॉल घूमने आए थे 2 युवक और 5 युवतियां, नहाने के दौरान 1 19 वर्षिय युवति गहरे पानी में डूबी, रेस्क्यू जारी https://sarangarhtimes.in/?p=17963

 

 

https://chat.whatsapp.com/LtshbBihcJkKEvKKavqoM4

लिंक द्वारा ग्रुप ज्वाइन करें..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button