सारंगढ़ न्युज
आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सारंगढ़ के प्रखर युवा नेता देव कोसले ने वार्ड क्रमांक 10 में हो रहे बेजा कब्जा का मामला उठाया है। देव कोसले ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर वार्ड क्रमांक 10 में हो रहे बेजा कब्जा के बारे में जानकारी प्रेषित की है। देव कोसले ने अपने आवेदन में खैरहा की सड़क, जहां से आम राहगीरों का आना जाना लगा रहता है ऐसे सड़क में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आपत्ति जताई है। गौरतलब है की देव कोसल ने पहले भी सोशल मिडिया के साथ कई मंचों में खासकर खैरहा में हो रहे लगातार बेजा कब्जा और अवैध खरीदी बिक्री पर सवाल उठाया है। इस बार भी जन हित को ध्यान में रखकर खैरहा में सड़क किनारे की जमीन जो कि सरकारी जमीन है उस पर बाहरी व्यक्ति के द्वारा अंधाधुंध मकान निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण जहां सड़क की चौड़ाई कम होते जा रही है तो वहीं उक्त बाहरी व्यक्ति के पास ना तो किसी प्रकार का भवन निर्माण का परमिशन है और ना ही सड़क पर कोई मालिकाना हक। देव कोसले ने प्रेस को बताया कि आवेदन के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। खैरहा में इन दिनों लगातार शासकिय जमीनों में कब्जे का दौर चल रहा है जिसके कारण वहां के रहवासियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में देवांगन मोहल्ला में सड़क को कब्जा कर के मकान बनाया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इस मामले में आवेदन में प्रखर नेता देव कोसले ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि उक्त बेजा कब्जा धारी को मोहल्ले के लोगों ने निर्माण ना करने हेतु कई बार निवेदन भी किया है लेकिन अवैध निर्माणकर्ता को किसी प्रकार के शासन प्रशासन का डर नही है। सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को दिये आवेदन पर कब तक कार्यवाही होगी यह तो जानकारी नही है लेकिन अनुभाग स्तर पर कोई कार्यवाही नही होगी तो उक्त मामले की शिकायत जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर करने की बात भी देव कोसले के द्वारा कही गई।