
पत्नी को मारपीट की धमकी देकर तलवार लहराने वाले आया कोसीर पुलिस की पकड़ में
आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध,
पत्नी ने किया शिकायत, पति के खिलाफ मामला दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के कोसीर थानार्न्तगत आने वाला ग्राम मुड़वाभाठा में पत्नी को मारपीट की धमकी देकर गाली-गलौच कर तलवार लहरा कर भय बनाने वाले पति के खिलाफ कोसीर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति मालती महिलाने पति गजेन्द्र महिलाने उम्र 36 वर्ष सा0 मुडवाभांठा थाना कोसीर की निवासी है उसने बताया कि उसका पति गजेन्द्र महिलाने आये दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। आज दिनांक 13.08.2025 को शराब पीकर तलवार पकड कर मां बहन अशलील गाली गलौच देते हुए जान से खत्म कर दुगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है तथा तलवार को लहरा रहा था। उन्होने बताया कि पत्नि हूं इसिलिये सहती रहती थी
आज दिनांक 13.08.2025 को शराब पीकर तलवार पकड कर हाथ मुक्का से मारपीट किया जो कि मेरे शरीर में दर्द हो रहा है एवं घर में रखे बडा वाला चाकू (छोटा तलवार) को लहरा रहा था। कोसीर पुलिस ने श्रीमति मालती महिलाने की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 296, 115(2),351(2) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।