जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला अंचल में खुलेआम अवैध बालू खनन, रेत माफियाओ के बल्ले-बल्ले!

बरमकेला अंचल में खुलेआम अवैध बालू खनन, रेत माफियाओ के बल्ले-बल्ले!

बरमकेला अंचल में खुलेआम अवैध बालू खनन, रेत माफियाओ के बल्लेबल्ले!

बिना रायल्टी के दौड़ रही है ट्रेक्टर,

नौघटा और पिहरा से धड़ाधड़ निकल रही है रेत,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिहरा और नौघटा में महानदी किनारे अवैध रूप से बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है। रेत माफिया बिना किसी रॉयल्टी के खुलेआम खनन कर रहे हैं, जिससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है।

          स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब शासन और प्रशासन की अनदेखी के कारण संभव हो पा रहा है। बालू से लदे ट्रैक्टर गांव की सड़कों से होकर गुजरते हैं और ओवरलोडिंग के कारण सड़क पर बालू गिरता जा रहा है। इसका सबसे अधिक असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। बालू से फिसलने के कारण कई दुर्घटना हो चुकी है। स्थानीय निवासियों में भारी रोष है और वे इस खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी दफ्तरों के सामने से होकर ही यह अवैध कारोबार चल रहा है, फिर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अवैध खनन पर रोक लगाई जाए। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं। यह मामला अब जनहित और बच्चों की सुरक्षा से जुड़ गया है, जिससे सरकार की जवाबदेही और बढ़ जाती है। कोमल साहू तहसीलदार के द्वारा कहा गया कि पीएम आवास के लिए लिया जा रहा है। बोलते है। ओवरलोडिंग रेत में लोगों ऊपर कार्रवाई किया जाएगा। इस मामले मे खनिज विभाग का पक्ष जानने के लिये माईनिंग अधिकारी बजरंग पैकरा से संपर्क करने का प्रयास किा गया किन्तु उन्होने मोबाईल रिसीव ही नही किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button