सांप काटने से महिला का करूणांत
रायगढ़। नींद में गाफिल विवाहिता को जहरीले सर्प के डंस लेने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला ने जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम नावापारा निवासी पुरूषोत्तम निषाद की 35 वर्षीय पत्नी हेमकुमारी निषाद बिती रात घर में खाट पर सोई थी।
तडक़े लगभग साढ़े 3 बजे जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश से हालत बिगडऩे पर विवाहिता को मेकाहारा लाकर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका हेमकुमारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।