जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

उपेक्षित और पक्षपातपूर्ण रवैया को लेकर आज भटगांव बंद,
विधायक चंद्रदेव राय पर उपेक्षित व्यवहार एवं पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप,

उपेक्षित और पक्षपातपूर्ण रवैया को लेकर आज भटगांव बंद,
विधायक चंद्रदेव राय पर उपेक्षित व्यवहार एवं पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप,
उपपंजीयन कार्यालय की घोषणा के बाद भी अस्तित्व मे नही आया कार्यालय
सर्वव्यापारी संघ तथा जनमानस कर रहा है बंद का आयोजन
नगर पंचायत भटगांव के सर्व व्यापारी संघ एवं आम जनमानस के द्वारा आज नगर बंद।
वर्तमान विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नगर पंचायत भटगांव के प्रति उपेक्षा पूर्ण एवं पक्षपात पूर्ण रवैया से क्षुब्ध होकर
भटगांव,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगरवासियो ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाकर आज भटगांव बंद का आयोजन कर रहे है। प्रशासन को दिया गया सूचना तथा आम जनता को किया गया अपील मे सर्वव्यापारी संघ ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय के द्वारा भटगांव की उपेक्षा किया जा रहा है तथा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। भटगांव तहसील को काटकर सरसीवां नया तहसील बना दिया गया और जबरन पुराने तहसील के राजस्व ग्रामो को जोड़ दिया गया है। वही भेंट-मुलाकात मे घोषित उपपंजीयक कार्यालय भी आज तक भटगांव मे शुरू नही हो पाया है।
नगर पंचायत भटगांव के सर्व व्यापारी संघ एवं आम जनमानस के द्वारा दिनांक आज सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक नगर बंद तथा धरना प्रदर्शन, पुतला दहन शांतिपूर्ण ढंग से करने अनुविभागीय अधिकारी को सूचनार्थ बाबत आवेदन दिया गया नगर पंचायत भटगांव के सर्व व्यापारी संघ के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ को दिए गए आवेदन में 7 सात बिंदु है जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य बातें इस प्रकार से हैं नगर पंचायत भटगांव के अंतर्गत तहसील भटगांव के पटवारी हल्का नंबर को अधिकांश भाग को नवीन तहसील सरसीवां में सम्मलित कर दिया गया है। नगर पंचायत भटगांव में उप पंजीयन कार्यालय की घोषणा के बाद भी आज पर्यंत तक क्रियान्वयन या अस्तित्व में नहीं लाया गया जो वर्तमान विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन का उपेक्षा एवं अवहेलना पूर्ण पक्षपात करना या नगर पंचायत के प्रति स्पष्ट रूप से दर्शाता है। नगर पंचायत भटगांव को पूर्ण तहसील का दर्जा तो दे दिया गया है परंतु पूर्ण भटगांव तहसील का सुविधा भटगांव में उपलब्ध नहीं है आज भी तहसील बिलाईगढ़ में निर्भर हैं। जैसे नकल एवं रिकॉर्ड के लिए आज भी बिलाईगढ़ जाना पड़ता है। छ.ग. शासन के द्वारा नवीन तहसील सरसीवा के घोषणा उपरांत किसी भी प्रकार से दावा आपत्ती के संबंध में तहसील भटगांव के ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर कोई नोटिस-इश्तिहार भी चश्पा नहीं किया गया और ना ही तत्संबंध में कहीं किसी ग्राम स्तर कोई मुनादी या इश्तिहार भी नहीं किया गया है इस कारण से नवीन तहसील सरसीवा के निर्माण पर एक भी दावा आपत्ती प्रस्तुत नहीं हो पाया शासन के द्वारा चोरी छिपे एवं अधिकारियों से साथ गांठ कर अभीमत प्रेषित कर दिया गया है। वर्तमान विधायक चंद्रदेव राय एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नगर पंचायत भटगांव के प्रति उपेक्षा पूर्ण एवं पक्षपात पूर्ण रवैया से क्षुब्ध होकर नगर पंचायत भटगांव के संपूर्ण व्यापारी संघ एवं आम जनमानस एवं आसपास के ग्राम पंचायतो के नागरिको केद्वारा नगर बंद एवं धरना प्रदर्शन पुतला दहन पर सहभागिता एवं समर्थन किया जा रहा है। यह की नगर पंचायत भटगांव के द्वारा कभी भी सरसीवा एवं बिलाईगढ़ का कभी कोई विरोध प्रदर्शन या व्यक्त नहीं किया गया परंतु नगर पंचायत भटगांव का हमेशा उपेक्षा एवं पक्षपात करके नगर पंचायत भटगांव को अपमानित एवं नगर विकास अवरुद्ध किया गया है जिसे क्षुब्ध होकर उक्त नगर बंद एवं धरना प्रदर्शन पुतला दान का आयोजन किया जा रहा है तत्संबंध में नगर पंचायत भटगांव में उपरोक्त मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो नगर के समस्त व्यापारी संघ एवं नागरिकों का यह स्पष्ट रूप में मांग है कि नगर पंचायत भटगांव के प्रति उपेक्षा पूर्ण एवं आवहेलना तथा पक्षपात रवैया से सभी परिस्थितियों से क्षुब्ध होकर ग्राम पंचायत भटगांव की घोषणा किए जाने का सहर्ष निवेदन करते हैं। आदर्श आचार संहिता के पूर्व अगर छ.ग. शासन द्वारा नगर पंचायत भटगांव के तहसील भटगांव के अंतर्गत काटे गए पटवारी हल्का नंबर एवं उप पंजीयन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर अस्तित्व में नहीं लाया जाता है तथा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) का लिंक कोर्ट नगर भटगांव में नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button