बरमकेला के डभरा गांव में दो आदिवासी बच्चे की मौत?
करन सिदार 9 वर्ष और राहुल सिदार 7 वर्ष की हुई मौत
उल्टी के कारण हुई मौत, चाट खाने से हुई उल्टी,
बरमकेला पुलिस मामले की जांच मे जुटी,
बरमकेला,
सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डभरा मे दो बालक कि अचानक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों के माँ के द्वारा चाट दुकान से चाट लेकर बच्चों को दिया, बच्चों ने चाट खाने के बाद उल्टी हुआ जिससे आनन फानन मे बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया, हॉस्पिटल ले जाते समय बच्चों ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया ।
डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उपचार किया गया लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी एक बच्चों को रायगढ़ रेफर किया गया था। रास्ते में ही उसे बच्चे ने अपनी दम तोड़ दी तब दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का पता लगाया जाएगा। पुरे मामले की पतासाजी मे बरमकेला पुलिस जुट गई है। पुलिस के द्वारा बयानों के आधार पर स्कूल एवं बच्चों के मां एवं उनके परिजनों को पूछताछ कर पंचनामा मौके पर बनाया गया। फिलहाल इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का सही खुलासा होगा ।
इस घटना में जब हमारे संवाददाता कबीर दास मानिकपुरी के द्वारा ग्राम पंचायत डभरा में जाकर मामला की जानकारी लिया गया स्थानीय ग्रामीण शोभाराम साहू के द्वारा बताया गया कि उनके यहां काम करने के लिए जाती थी। बच्चों के मां एक दशकर्म में गई थी। शनिवार सुबह बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे। सभी बच्चों के द्वारा एक साथ बैठकर भोजन किया गया। छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने-अपने घर आ गए घर आने के बाद दोनों बच्चे शोभाराम साहू को बोबा कहां कर उसकी साइकिल मांग कर एक बच्चा साइकिल चलाते हुए खेलता रहा । शोभाराम के द्वारा दोनों बच्चे को खेलते हुए देखा वह दोनों अच्छी तरह खेल कूद रहे थे। तभी उसकी मां को को गुपचुप खाने के लिए जिद किया तब मां ने बरमकेला से गुपचुप लेकर अपने बच्चे और अपने देवर के बच्चे के साथ गुपचुप सभी को खाने के लिए दिया। तभी थोड़ी देर जाने के बाद एक बच्चे के पेट में दर्द हुआ और उल्टी हुई। कुछ देर बाद दूसरे बच्चे को भी उल्टी शुरू होने लगा। तब मां को घबराहट होने के बाद आसपास के लोगों को बताने लगी तभी 112 डायल पर गाड़ी बुलाया गया और उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला लाया गया। गाड़ी में लेते समय ही एक बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर के द्वारा एक बच्चे की हालत देखकर एक बच्चे को रायगढ़ रेफर किया गया। जिसकी रास्ते पर ही मौत हो गई। एक बच्चे का करन सिदार कक्षा पांचवी उम्र 9 वर्ष दूसरे बच्चे का नाम राहुल सिदार कक्षा तीसरी 7 वर्ष बताया जा रहा है। लगभग 6 महीना पहले इन दोनों बच्चों के पिता की मृत्यु हो चुकी है। इन दोनों बच्चे की देखरेख एवं भरण पोषण उसके मां के द्वारा ही किया जाती थी।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बरमकेला के डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उपचार किया गया लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी एक बच्चों को रायगढ़ रेफर किया गया था। रास्ते में ही उसे बच्चे ने अपनी दम तोड़ दी तब दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का पता लगाया जाएगा। पुरे मामले की पतासाजी मे बरमकेला पुलिस जुट गई है।