डोंगरीपाली क्षेत्र में जबरन रास्ता रोककर 9 हजार रूपये की लूट?
सोहेला निवासी दासरथी से किया गया लूट,
लेन्ध्राजोरी गांव के पास दिया गया वारदात को अंजाम,
तीन लोगो ने बाईक सवार को रोककर किया लूटपाट,
डोंगरीपाली पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला ब्लाक के डोंगरीपाली थाना के लेन्ध्राजोरी पेट्रोलपंप के पास मेन रोड़ पर शाम 6 बजे तीन अज्ञात बदमाशो ने मोटरसायकल सवार दंपत्ति को बलात रोककर 9 हजार रूपये के सामान और नगद राशी लूट लिया। डोंगरीपाली पुलिस ने उड़ीसा के सोहेला निवासी दासरथी महानंद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे अपराधीयो पर पुलिस का भय खत्म होते दिख रहा है। अर्न्तराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के बरमकेला-सोहेला मेन रोड़ भी अब सुरक्षित नही है। दिन ढ़लने के समय यानि शाम 6 बजे उड़ीसा के दंपत्ति लूट का शिकार हो गये। इस संबंध में दासरथी महानंद पिता चतुर्भुजा महानंद उम्र 29 वर्ष साo सरकण्डा थाना साहेला जिला बरगढ़ ने बताया कि वह उडीसा का निवासी है तथा दिनांक 30/08/2023 को रक्षाबंधन त्यौहार पर वह अपनी पत्नी एवं बच्चा के साथ ससुराल ग्राम अमुर्रा थाना सरिया आया था जो दिनांक 01/09/2023 के शाम 04/30 बजे करीबन अपने ससुराल से घर सरकण्डा वापस आने के लिये मोटर सायकल में अपने पत्नी एवं बच्चा के साथ आ रहा था तो वापस आने दौरान शाम करीबन 06/00 बजे ग्राम लेंधरजोरी पेट्रोल पंप के आगे मेन रोड पर एवेन्जर मोटर सायकल काला रंग में सवार तीन अज्ञात लोगो ने हमारा मोटर सायकल को रोक कर उसका poco M3 कंपनी का मोबाईल हेंड सेट पुराना किमती 5000 रू. उसकी पत्नी का पर्स जिसमें एक हजार रूपये था तथा मेरी पत्नी के कान का सोने का टांप किमती करीबन 3000रू कुल 9000रू को छिन कर सोहेला रोड तरफ भाग गये। दिन-दहाड़े किया गया इस लूटपाट को लेकर क्षेत्र मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र और अर्न्तराज्जीय क्षेत्र होने के कारण से इस क्षेत्र का पुलिस काफी संवेदनशील मानती है किन्तु बदमाशो मे शाम के 6 बजे लूटपाट कर पुलिस को चुनौती दे दिया है।
डोंगरीपाली पुलिस ने इस मामले मे शिकायतकर्ता के शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ भादवि 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लूटपाट करने वालो की पतासाजी मे जुट गई है किन्तु लूट जैसे वारदात की घटना से क्षेत्र मे भय व्याप्त हो गया है।