राज्य

सोशल मीडि‍या पर लाइक और शेयर से पैसे कमाना चाहती थी स्कूल प्रिंसिपल, ठगों ने जाल में फंसाकर लगाया 22 लाख का चूना

सोशल मीडि‍या पर लाइक और शेयर से पैसे कमाना चाहती थी स्कूल प्रिंसिपल, ठगों ने जाल में फंसाकर लगाया 22 लाख का चूना

सोशल मीडि‍या पर लाइक और शेयर से पैसे कमाना चाहती थी स्कूल प्रिंसिपल, ठगों ने जाल में फंसाकर लगाया 22 लाख का चूना

रायपुर. इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के जरिए लाइक शेयर टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने के लालच में एक स्कूल की प्राचार्य 22 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई. ठग ने शुरूआत में मुनाफा देकर भरोसा जीता, फिर जब बड़े भुगतान की बारी आई तो ठगी का असली खेल शुरू हुआ. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर कोटा का है. सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मनीषा कुलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उन्हे साइबर ठगों ने 20 सितंबर 2025 को क्वालिटी टास्क लिंकेज नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसमें लॉनलाइन टास्क पूरा करने पर इनकम के बारे में जानकारी दी जाती थी. यह देखकर मनीषा ने भी हामी भर दी, उसके बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी में जाकर लाइक और शेयर करने के लिए बोला गया. कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया के बाद मुनाफे का लालच देकर एकाउंट डिटेल भी ले लिए. सबसे पहले 150 रुपए और इसके बाद 500 रुपए जमा करने पर रुपए का भुगतान भी किया गया. टास्क पूरा करने के काम उनको 5,03,220 रुपए मिलने थे. रकम को निकालते समय पहले 15 हजार रुपए मेरे एकाउंट में आ गए, जिससे इस ट्रेडिंग पर विश्वास हो गया. इसके बाद वहां से कहा गया कि 15 हजार निकासी के समय एक शून्य ज्यादा लग जाने से एकाउंट सीज हो गया है, इसलिए 1 लाख 60 हजार जमा करके पूरी रकम निकालने की सलाह दी गई. बार-बार कोई न कोई कारण बताकर पैसे जमा कराए जाते रहे.

पीड़िता ने पहली बार में पांच लाख रुपए जमा किए. यह सिलसिला रुका नहीं, चलता ही रहा. प्राचार्या ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, फिर पति और भाई से लेकर 21 लाख 91 हजार 541 रुपए जमा कर दिए. पैसा जमा करने के बाद साइबर ठगों ने पैसा वापस नहीं किए और रजिस्ट्रेशन के नाम पर लगातार और पैसे जमा करने का दबाव बनाने लगे. ठगों की इस हरकत से प्राचार्या को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पैसे की मांग की. पैसे की डिमांड देकर ठगों ने ग्रुप में जवाब देना भी बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

730 इन खातों की जांच में लगी पुलिस

पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगों ने कर्नाटक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, केनरा बैंक और किशन कुमार नाम के खातों में पैसे जमा किए हैं. पुलिस इन खातों की जांच-पड़ताल में लग गई है.

ठगों और उनके पैटर्न को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता फैला रही है. बावजूद इसके लोग मुनाफे के लालच में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, रायपुर जिले में वर्ष 2025 में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी का मामला सामने आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button