जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

दानसरा सोसायटी का प्रबंधक सहित 4 जुआड़ी “मंडी” में चल रहे “जुआ” में पकड़ाया?  क्या कलेक्टर महोदय करेंगे प्रबंधक पर कार्यवाही….??

दानसरा सोसायटी का प्रबंधक सहित 4 जुआड़ी “मंडी” में चल रहे “जुआ” में पकड़ाया?  क्या कलेक्टर महोदय करेंगे प्रबंधक पर कार्यवाही....??

दानसरा सोसायटी का प्रबंधक सहित 4 जुआड़ी “मंडी” में चल रहे “जुआ” में पकड़ाया?
 क्या कलेक्टर महोदय करेंगे प्रबंधक पर कार्यवाही….??

सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ की जुआड़ियो पर कार्यवाही..10300 रूपये नगद एवं ताशपत्ती बरामद,
जुआड़ियो के खिलाफ जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध दर्ज

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
पंचायती चुनाव संपन्न होने के बाद अब पुलिस का ध्यान अन्य कार्यो की ओर हुआ है, सिटी कोतवाली पुलिस ने दानसरा के धान खरीदी केन्द्र मंड़ी के खुले स्थान पर सजे जुआ के महफिल पर छापा मारकर 4 जुआड़ियो को रंगे हाथो पकड़ा है। इसमे दानसरा सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक संतोष श्रीवास भी शामिल है। जुआड़ियो से पुलिस ने 10300 रूपये नगद भी बरामद किया है। जुआड़ियो के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ एक्ट 3(2) के तहत कार्यवाही किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दानसरा के धान खरीदी केन्द्र मंडी के खुले मैदान में जुआ का फड़ सजा है तथा बावन परियो से जुआ खेला जा रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम को मौके स्थल पर रवाना किया जहा पर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही किया जहा पर कुछ जुआड़ी पुलिस
को देखकर मौके से फरार हो गये। वही मौके स्थल पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 जुआड़ियो को 10300 रूपये नगद राशी के साथ पकड़ा जिसमें दानसरा सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक संतोष श्रीवास भी शामिल रहा।

पुलिस ने बताया कि इस जुआ फड़ में सुरेश कुमार सोनवानी पिता दादुराम सोनवानी उम्र 47 साल साकिन दानसरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ के पास एवं फड  से 2100 रू, धरणीधर पिता कलेशर निषाद उम्र 62 साल साकिन दानसरा थाना सारंगढ जिला सांरगढ बिलाईगढ के पास एवं फड से 32,000 रूपये, संतोष श्रीवास पिता बाबुलाल श्रीवास उम्र 54 साल  साकिन वार्ड नम्बर 12 कमला नगर सारंगढ  थाना सांरगढ जिला सांरगढ बिलाईगढ के पास एवं फड से 2400 रूपये, दत्राये गिरी गोस्वामी पिता प्रहलाद गिरी गोस्वामी उम्र 40 साल साकिन दानसरा थाना सांरगढ जिला सांरगढ बिलाईगढ के पास एवं फड से  2600 रूपये जुमला नगदी रकम 10300 रूपये एवं  पत्ती ताश तथा एक प्लास्टीक बोरी का फट्टी को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी चारो जुआड़ियो के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button